ZEE-SONY MERGER: जी एंटरटेनमेंट (ZEE ENTERTAINMENT) और सोनी (SONY) का मर्जर बाजार में बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहा था। फिलहाल पिछले कुछ दिनों से दोनों बड़े एंटरटेनमेंट और मीडिया हाउस के मर्जर की डेडलाइन को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म नजर आ रहा है। अब खबर आई है कि दोनों कंपनियों के बीच मर्जर की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जी एंटरटेनमेंट ने मर्जर की डेडलाइन को बढ़ाने के लिए सोनी को प्रस्ताव दिया था। लेकिन जी एंटरटेनमेंट प्रस्ताव पर अभी सोनी ने अपनी सहमति नहीं दी है। लिहाजा अब बाजार ZEE ENTERTAINMENT के अगले कदम पर नजर बनाए हुए हैं।
सोनी बातचीत और विचार करने के लिए तैयार
हालांकि सोनी ने कहा कि हमें डेडलाइन के विस्तार को लेकर चर्चा करने की जरूरत है। लेकिन इसके बाद भी डेडलाइप पर विस्तार पर मिलेगा इस बारे में कोई सहमति नहीं जताई है। उन्होंने ये भी कहा कि जी का प्रस्ताव क्या होगा और किस प्रकार की कंडीशन लेकर आते हैं उस पर भी उनकी नजर रहेंगी और उस पर विचार विमर्श किया जायेगा। लेकिन मर्जर की डेडलाइन 21 दिसंबर से आगे बढ़ाई जायेगी इस पर सोनी ने अपनी सहमति नहीं जताई है।
खबर का स्टॉक पर असर, 3 प्रतिशत से ज्यादा टूटा
मर्जर की डेडलाइन परसों 21 दिसंबर है लेकिन इस पर लेकर दोनों कंपनियों में सहमति नहीं बनने से इसका निगेटिव असर जी एंटरटेनमेंट के स्टॉक पर देखने को मिल रहा है। आज जी का स्टॉक करीब 3 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। आज दोपहर 1.10 बजे ये स्टॉक करीब 3.46 प्रतिशत या 9.70 रुपये नीचे गिरकर 270.80 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 299.70 रुपये रहा है। जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 170.10 रुपये रहा है।
हालांकि डेडलाइन बढ़ाये जाने को लेकर जो मुद्दा गरमाया है। उस बारे में कयास लगाये जा रहे हैं कि इसमें मुख्य मुद्दा सिर्फ मर्जर या मर्जर की डेडलाइन नहीं है बल्कि मर्जर के बाद लीडरशिप किसके हाथों में होगी ये प्रमुख मुद्दा है। वहीं एक्सपर्ट इस स्टॉक पर सतर्क नजरिया अपनाने की सलाह दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)