ZEE-SONY MERGER: जी एंटरटेनमेंट (ZEE ENTERTAINMENT) और सोनी (SONY) का मर्जर बाजार में बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहा था। फिलहाल पिछले कुछ दिनों से दोनों बड़े एंटरटेनमेंट और मीडिया हाउस के मर्जर की डेडलाइन को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म नजर आ रहा है। अब खबर आई है कि दोनों कंपनियों के बीच मर्जर की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जी एंटरटेनमेंट ने मर्जर की डेडलाइन को बढ़ाने के लिए सोनी को प्रस्ताव दिया था। लेकिन जी एंटरटेनमेंट प्रस्ताव पर अभी सोनी ने अपनी सहमति नहीं दी है। लिहाजा अब बाजार ZEE ENTERTAINMENT के अगले कदम पर नजर बनाए हुए हैं।