Get App

ZEE-SONY MERGER: मर्जर डेडलाइन आगे बढ़ाने को लेकर सोनी की सहमति नहीं

ZEE-SONY MERGER: जी और सोनी दोनों कंपनियों के बीच मर्जर की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जी एंटरटेनमेंट ने मर्जर की डेडलाइन को बढ़ाने के लिए सोनी को प्रस्ताव दिया था। लेकिन जी एंटरटेनमेंट प्रस्ताव पर अभी सोनी ने अपनी सहमति नहीं दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 1:17 PM
ZEE-SONY MERGER: मर्जर डेडलाइन आगे बढ़ाने को लेकर सोनी की सहमति नहीं
ZEE ENTERTAINMENT के प्रस्ताव पर SONY ने कहा कि डेडलाइन बढ़ाने को लेकर चर्चा करने की जरूरत है। लेकिन वह डेडलाइन बढ़ाने पर सहमत नहीं हुई है

ZEE-SONY MERGER: जी एंटरटेनमेंट (ZEE ENTERTAINMENT) और सोनी (SONY) का मर्जर बाजार में बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहा था। फिलहाल पिछले कुछ दिनों से दोनों बड़े एंटरटेनमेंट और मीडिया हाउस के मर्जर की डेडलाइन को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म नजर आ रहा है। अब खबर आई है कि दोनों कंपनियों के बीच मर्जर की डेडलाइन बढ़ाने को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जी एंटरटेनमेंट ने मर्जर की डेडलाइन को बढ़ाने के लिए सोनी को प्रस्ताव दिया था। लेकिन जी एंटरटेनमेंट प्रस्ताव पर अभी सोनी ने अपनी सहमति नहीं दी है। लिहाजा अब बाजार ZEE ENTERTAINMENT के अगले कदम पर नजर बनाए हुए हैं।

सोनी बातचीत और विचार करने के लिए तैयार

हालांकि सोनी ने कहा कि हमें डेडलाइन के विस्तार को लेकर चर्चा करने की जरूरत है। लेकिन इसके बाद भी डेडलाइप पर विस्तार पर मिलेगा इस बारे में कोई सहमति नहीं जताई है। उन्होंने ये भी कहा कि जी का प्रस्ताव क्या होगा और किस प्रकार की कंडीशन लेकर आते हैं उस पर भी उनकी नजर रहेंगी और उस पर विचार विमर्श किया जायेगा। लेकिन मर्जर की डेडलाइन 21 दिसंबर से आगे बढ़ाई जायेगी इस पर सोनी ने अपनी सहमति नहीं जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें