Zee Entertainment Share Price: सोनी और ज़ी एंटरटेनमेंट के बीच विलय की डील टूटने से निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। 23 जनवरी को जब सुबह बाजार खुलते ही ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों ने 10 फीसदी गिरावट के साथ अपना लोअर सर्किट छू लिया। सुबह 9.19 मिनट पर ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर धराशायी होकर 208.60 रुपए तक आ गए। हालांकि दिन जैसे जैसे आगे बढ़ा कंपनी के शेयरों में गिरावट बढ़ती गई। कारोबार के अंत में Zee Entertainment के शेयर 30.47 फीसदी गिरकर 160.90 रुपए पर बंद हुआ। फीसदी नीचे 169.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इससे पहले सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी गई थी कि डील टूट गई है। जिससे निवेशकों ने अफरातफरी में जबरदस्त बिकवाली की।