पिछले कुछ सालों में अनलिस्टेड शेयरों में रिटेल इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी है। खासकर एनएसई, एमएसएमआई और चेन्नई सुपर किंग्स में रिटेल निवेशक काफी निवेश कर रहे हैं। लेकिन, जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने इस बारे में इनवेस्टर्स को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि यह उतना आसान नहीं है, जितना लगता है। दरअसल कामत ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है।