Credit Cards

ZF Commercial: ब्लॉक डील्स पर फिसले शेयर, 15% टूटकर आया एक साल के निचले स्तर पर

ZF Commercial Block Deal: निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद जेएफ कॉमर्शियल के शेयर औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। जेएफ कॉमर्शियल के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तगड़ा दबाव दिखा कि यह 15 फीसदी से अधिक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। यह बिकवाली ब्लॉक डील्स के चलते आई। जानिए ब्लॉक डील्स में किसने शेयर बेचे?

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
3 जून 2024 को जेएफ कॉमर्शियल के शेयर 18100.05 रुपये पर थे जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई लेवल था। इस लेवल से करीब 6 महीने में यह 32 फीसदी से अधिक टूटकर आज 27 नवंबर 2024 को यह 12195.30 रुपये पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

ZF Commercial Block Deal: जेएफ कॉमर्शियल के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तगड़ा दबाव है कि यह 15 फीसदी से अधिक टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी तो हो रही है लेकिन यह शेयरों को अधिक संभाल नहीं पाया। जर्मन ऑटोमोटिव सिस्टम्स मैनुफैक्चरर जेएफ कॉमर्शियल वीईकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया के शेयरों में ब्लॉक डील्स के चलते बिकवाली का दबाव आया है है जिसके तहत 5.7 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है। आज BSE पर यह 13.74 फीसदी की गिरावट के साथ 12426.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 15.34 फीसदी फिसलकर एक साल के निचले स्तर 12195.30 रुपये पर आ गया था।

किसने बेचे ZF Commercial के शेयर?

जेएफ कॉमर्शियल के करीब ₹1,387 करोड़ के 11 लाख शेयर यानी 5.7% इक्विटी का बुधवार 27 नवंबर को ब्लॉक डील्स के तहत ₹12,679 प्रति शेयर के औसत भाव पर लेन-देन हुआ। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से 9.8 करोड़ डॉलर के ब्लॉक डील्स की जानकारी दी थी। सूत्रों के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर WABCO Asia इसके शेयरों की ₹12,400 के फ्लोर प्राइस पर 3.5 फीसदी इक्विटी बेचने वाली थी जो मंगलवार के क्लोजिंग प्राइस से ₹14,468.95 से 14 फीसदी डिस्काउंट पर है। सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से वाबको एशिया की कंपनी में 67.49 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस साल जून में इसने ₹1,423.1 करोड़ की 5 फीसदी हिस्सेदारी ₹14,980 के फ्लोर प्राइस पर बेच दी थी।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

3 जून 2024 को जेएफ कॉमर्शियल के शेयर 18100.05 रुपये पर थे जो इसके लिए रिकॉर्ड हाई लेवल था। इस लेवल से करीब 6 महीने में यह 32 फीसदी से अधिक टूटकर आज 27 नवंबर 2024 को यह 12195.30 रुपये पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस साल अब तक यह 21 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है।

Siemens Share price: Q4 नतीजों के बाद शेयर को लगे पंख

बाजार में फिलहाल कोई कॉल लेना मुश्किल, इस समय कुछ न करना ही सबसे बेहतर रणनीति

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।