Stock Tips: पिछले एक महीने में Eternal (पूर्व नाम Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयर 7% तक मजबूत हुए हैं। इसमें एटर्नल की बात करें तो आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया तो स्विगी भी 3% से अधिक उछल गया। इनके शेयरों में आज यह ताबड़तोड़ तेजी ऐसे समय में आई है, जब ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने इन दोनों फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर्स की कवरेज शुरू की है। आज बीएसई पर एटर्नल के शेयर 1.57% की तेजी के साथ ₹326.45 और स्विगी 2.91% की बढ़त के साथ ₹421.50 पर बंद हुए हैं। वहीं इंट्रा-डे में बात करें तो एटर्नल का शेयर 3.10% उछलकर ₹331.35 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था तो स्विकी का भी शेयर 3.17% ऊपर चढ़कर ₹422.60 पर पहुंचा था।