Get App

किस भाव तक चढ़ेंगे Zomato की Eternal और Swiggy के शेयर? चेक करें टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर्स Eternal (पूर्व नाम Zomato) और स्विगी (Swiggy) की कवरेज शुरू की है। जानिए कि ब्रोकरेज फर्म ने इन्हें खरीदने की सलाह दी है या बेचने की और शेयरों के लिए टारगेट प्राइस क्या है? इनके शेयरों में यह निवेश का मौका है या गिरावट आने वाली है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 20, 2025 पर 3:56 PM
किस भाव तक चढ़ेंगे Zomato की Eternal और Swiggy के शेयर? चेक करें टारगेट प्राइस
Stock Tips: पिछले एक महीने में Eternal (पूर्व नाम Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयर 7% तक मजबूत हुए हैं।

Stock Tips: पिछले एक महीने में Eternal (पूर्व नाम Zomato) और स्विगी (Swiggy) के शेयर 7% तक मजबूत हुए हैं। इसमें एटर्नल की बात करें तो आज यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया तो स्विगी भी 3% से अधिक उछल गया। इनके शेयरों में आज यह ताबड़तोड़ तेजी ऐसे समय में आई है, जब ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने इन दोनों फूड डिलीवरी एग्रीगेटर्स और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर्स की कवरेज शुरू की है। आज बीएसई पर एटर्नल के शेयर 1.57% की तेजी के साथ ₹326.45 और स्विगी 2.91% की बढ़त के साथ ₹421.50 पर बंद हुए हैं। वहीं इंट्रा-डे में बात करें तो एटर्नल का शेयर 3.10% उछलकर ₹331.35 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था तो स्विकी का भी शेयर 3.17% ऊपर चढ़कर ₹422.60 पर पहुंचा था।

Swiggy और Eternal (Zomato) का क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म डीएएम कैपिटल ने एटर्नल और स्विगी की कवरेज शुरू की है और इन्हें खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसमें से स्विगी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस ₹515 का फिक्स किया है तो एटर्नल के लिए ₹400 का टारगेट फिक्स किया है। इसमें से एटर्नल का जो टारगेट प्राइस है, वह तो इसके शेयरों के लिए नया रिकॉर्ड होगा लेकिन स्विगी के शेयरों का टारगेट प्राइस इसके रिकॉर्ड हाई से 16.53% डाउनसाइड है। स्विगी के शेयर पिछले साल 23 दिसंबर 2024 को ₹617.00 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। स्विगी के ₹390 के शेयर 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे तो जोमैटो के ₹76 के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 23 जुलाई 2021 को एंट्री हुई थी।

ब्रोकरेज फर्म क्यों है फिदा दोनों शेयरों पर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें