Zomato, PayTM, Nykaa: नए जमाने के इन टेक शेयरों में कब लौटेगी तेजी, जानिए एनालिस्ट की क्या है राय
पेटीएम (Paytm), जौमैटो (Zomato) और PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) जैसी नए जमाने की कंपनियों के शेयरों गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन क्या यह तेजी आगे भी बरकरार रहेगी?
साल 2022 की शुरुआत से ही नए जमाने की टेक कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है
भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार 28 जुलाई को आई जबरदस्त तेजी के साथ पेटीएम (Paytm), जौमैटो (Zomato) और PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) जैसी नए जमाने की कंपनियों के शेयरों में भी एक बार फिर से तेजी देखी गई। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर गुरुवार को NSE पर 3.53% बढ़कर बंद हुए। वहीं पॉलिसीबाजार (Policybazaar) के शेयर इंट्राडे में करीब 5% तक ऊपर चढ़ गए थे। पेटीएम में भी दिन के कारोबार के दौरान 1 फीसदी की तेजी देखी गई।
इसके अलावा नायका (Nykaa) और कारट्रेड (Cartrade) के शेयरों में भी गुरुवार को कारोबार बढ़त के साथ शुरू हुआ था। हालांकि दिन के अंत में दोनों शेयर लाल निशान में बंद हुए। नए जमाने की इन कंपनियों के शेयरों में साल 2022 की शुरुआत से ही भारी बिकवाली का दवाब रहा। आइए जानते हैं कि इन शेयरों का हाल में कैसा प्रदर्शन रहा और एनालिस्ट की इनको लेकर क्या राय है?
जौमैटो
Zomato के शेयरों में गुरुवार को NSE पर 3.53 फीसदी की तेजी आई। इस कारोबार हफ्ते की शुरुआत में पहले दो दिन में जोमैटो के शेयरों में 23 फीसदी की भारी गिरावट आई थी। हालांकि पिछले दो दिनों में जोमैटो का शेयर रिकवर होता दिख रहा है और इस दौरान यह करीब 9.4 फीसदी चढ़ा है।
जौमैटो के शेयर अभी 45.50 रुपये है और विदेशी ब्रोकरेज फर्म 'जेफरीज' ने इसके 100 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है। ट्रेंडलाइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, जोमैटो के शेयर को कुल 17 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं और उनका औसत टारगेट प्राइस 84 रुपये है। इसमें से 2 ने बेचने, 2 ने होल्ड करने और 13 ने खरीदने की सलाह दी है।
पेटीएम
वन97 कम्युनिकेशंस (Patym) के शेयर गुरुवार को 0.02 फीसदी के साथ 714.00 रुपये पर बंद हुए। पेटीएम ने 12 मई 2022 को 510.05 रुपये का अपना निचला स्तर छुआ था और तब से इसमें करीब 40 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
ब्रोकरेज फर्म दौलत कैपिटल का कहना है कि पेटीएम मुनाफे की राह पर है और इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 90 फीसदी की तेजी आ सकती है। हालांकि CLSA ने इससे बिल्कुल उलट पेटीएम के शेयर पर बिकवाली की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि पेटीएम के शेयरों में अभी और गिरावट आ सकती है और उसने इसके लिए 550 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। CLSA ने कहा कि इन शेयर में कॉम्पिटीशन और सीमित ग्रोथ नजर आ रही। साथ ही इसका वैल्युएशन भी तर्कसंगत नहीं है।
पॉलिसीबाजार
PB फिनटेक (पॉलिसीबाजार) के शेयर गुरुवार को 0.60% बढ़कर 460.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि दिन के कारोबार के दौरान यह 454.30 रुपये के स्तर तक चला गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का नया निचला स्तर है। पॉलिसीबाजार ने पिछले साल नवंबर में 1,470.00 रुपये का अपना ऑल-टाइम हाई स्तर छुआ था और तब से अब तक इसमें करीब 70 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने हाल ही में पॉलिसीबाजार के शेयर 700 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कई सालों तक तेज ग्रोथ के साथ कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ेगा। साथ ही इससे इसका यूनिट इकोनॉमिक्स भी बेहतर होगा, जो कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में सुधार करेगा।
नायका
नए जमाने की कंपनियों के बीच नायका (Nykaa) इकलौती मुनाफा कमाने वाली कंपनी है। नायका के शेयर गुरुवार को NSE पर 2.83% गिरकर 1,395 रुपये के स्तर पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमत 2.27 फीसदी नीचे आई है।
ट्रेंडलाइन पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, नायका के शेयरों को कुल 16 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं और उनका औसत टारगेट प्राइस 1,300 रुपये है। यह इसके मौजूदा बाजार से भाव से भी 7.21 फीसदी कम है।
कारट्रेड
कारट्रेड (Cartrade) के शेयर गुरुवार को 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 676.25 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 18.16 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि यह अभी भी 1,618.00 रुपये के 52-हफ्तों के उच्च स्तर से करीब 58 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बीते अप्रैल में कारट्रेड को 770 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी थी।
नए जमाने की टेक कंपनियों का प्रदर्शन
कंपनी
आईपीओ प्राइस (रुपये में)
मौजूदा बाजार भाव (28 जुलाई, रुपये में)
साल 2022 में प्रदर्शन
जोमैटो
161
45.50
-67.81%
पेटीएम
2,150
714.00
-46.71%
पॉलिसीबाजार
980
460.80
-51.61%
नायका
1,125
1,395.00
-33.13%
कारट्रेड
1,618
676.25
-19.04%
डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।