Credit Cards

Zomato@113, शेयर एक साल के हाई पर, अभी और कितना चढ़ेगा भाव?

Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी दिखी। आज इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इस तेजी की वजह ब्रोकरेज का बुलिश रुझान है। कुछ निवेशकों ने इस बुलिश रुझान का फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। इसके चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

अपडेटेड Oct 12, 2023 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
Zomato ने इस साल निवेशकों का पैसा तेजी से बढ़ाया है। महज 6 महीने में इसने 110 फीसदी रिटर्न दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zomato Share Price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों में आज लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी दिखी। आज इंट्रा-डे में करीब 4 फीसदी उछलकर यह एक साल के हाई पर पहुंच गया। इस तेजी की वजह ब्रोकरेज का बुलिश रुझान है। कुछ निवेशकों ने इस बुलिश रुझान का फायदा उठाया और मुनाफावसूली की। इसके चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.64 फीसदी के उछाल के साथ 109.80 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.80 फीसदी उछलकर 113.25 रुपये तक पहुंच गया था। तीन दिन में यह 9 फीसदी ऊपर चढ़ा है। सोमवार 9 अक्टूबर को बीएसई पर यह 103.85 रुपये पर बंद हुआ था।

    ब्रोकरेज ने क्या रखा है टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस 14 फीसदी बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि जोमैटी की ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) जून तिमाही में निचले स्तर पर पहुंच गई थी और अब सितंबर तिमाही और इसके बाद इसमें सुधार दिख सकता है। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि आने वाली तिमाही में इसकी प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ेगी। इसके हाइपरप्योर और ब्लिकिंट कारोबार के घाटे में कमी आ सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक गोल्ड लॉयल्टी प्रोग्राम के दम पर फूड डिलीवरी की बढ़ती मांग से वित्त वर्ष 2024-26 में इसका GMV करीब 18 फीसदी और शुद्ध मुनाफा 10-30 फीसदी की दर से बढ़ सकता है।


    BSE की बजाय NSE पर करें ट्रेडिंग, इस कारण ब्रोकरेज ने कहा ऐसा

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICIC Direct ने भी जोमैटो का टारगेट बढ़ाकर 160 रुपये कर दिया है और इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। जोमैटो क तीनों कारोबार के प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की संभावनाओं को देखते हुए अब इस शेयर की वैल्यू एकदम सही लेवल पर है जिसके चलते इसकी फिर से रेटिंग करने के लिए स्कोप बना। भारतीय इंटरनेट स्पेस में ब्रोकरेज को सबसे अधिक भरोसा जोमैटो पर है। ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि बुल केस की स्थिति में यह 200 रुपये तक पहुंच सकता है और बियर केस की स्थिति में 70 रुपये तक आ सकता है। हालांकि ब्रोकरेज इसे लेकर काफी पॉजिटिव है।

    Vedanta Share Price: रेटिंग में कटौती से दबाव, शेयर हुए धड़ाम

    Zomato ने तेजी से बढ़ाया निवेशकों का पैसा

    जोमैटो ने इस साल निवेशकों का पैसा तेजी से बढ़ाया है। महज 6 महीने में इसने 110 फीसदी रिटर्न दिया है। 25 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 44.35 रुपये पर था। इसके बाद 9 महीने में यह 155 फीसदी से अधिक उछलकर आज एक साल के हाई 113.25 रुपये पर पहुंच गया।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Oct 12, 2023 12:49 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।