Credit Cards

Zomato New Deal: जोमैटो की इस डील पर चहके निवेशक, 5% चढ़ गए शेयर

Zomato New Deal: ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की एक डील के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। कंपनी ने बैट्री स्वैपिंग यानी बैट्री की अदला-बदली के लिए बैट्री स्मार्ट (Battery Smart) के साथ साझेदारी किया है। इस ऐलान के अगले दिन आज तो जैसे शेयरों को पंख लग गए और 5 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गए

अपडेटेड Aug 22, 2023 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zomato New Deal: ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की एक डील के चलते इसके शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। कंपनी ने बैट्री स्वैपिंग यानी बैट्री की अदला-बदली के लिए बैट्री स्मार्ट (Battery Smart) के साथ साझेदारी किया है। इस ऐलान के अगले दिन आज तो जैसे शेयरों को पंख लग गए और 5 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई और दिन के आखिरी में बीएसई पर 2.44 फीसदी की मजबूती के साथ 91.91 रुपये के भाव (Zomato Share Price) पर बंद हुए। इंट्रा-डे में यह 5.05 फीसदी उछलकर 94.25 रुपये तक पहुंचा था।

    Battery Smart के साथ क्या हुई है Zomato की डील

    जोमैटो ने बैट्री स्मार्ट के साथ जो डील की है, उसके तहत बैट्री स्मार्ट अपने नेटवर्क पर जोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स को बैट्री की अदला-बदली करने की इजाजत देगी। बैट्री स्मार्ट के देश के 30 से अधिक शहरों में 800 से अधिक स्वैप स्टेशन्स हैं। बैट्री स्मार्ट दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बैट्री की अदला-बदली करने की सुविधा देती है। जोमैटो के सीओओ (फूड ऑर्डरिंग एंड डिलीवरी बिजनेस) रिंशुल चंद्र के मुताबिक जोमैटो का लक्ष्य वर्ष 2030 तक पूरी तरह ईवी गाड़ियों के जरिए ही ऑर्डर डिलीवर करने का है।


    Adani Power के इस प्लान पर बढ़ी खरीदारी, 5% से ज्यादा उछल गए शेयर

    शेयरों की क्या है हालत

    जोमैटो के शेयरों ने इस साल शानदार रिटर्न दिया है। 25 जनवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 44.35 रुपये पर था। इसके बाद आठ महीने से भी कम समय में यह 132 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़कर इस महीने की शुरुआत में 7 अगस्त 2023 को 102.85 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का एक साल का हाई है। हालांकि जोमैटो की तेजी यहीं थम गई और फिर इसके बाद उतार-चढ़ाव के साथ फिलहाल यह करीब 10 फीसदी डिस्काउंट पर है। इसके शेयर करीब दो साल पहले 23 जुलाई 2021 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 76 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। 16 नवंबर 2021 को यह 169.10 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।