Zomato Share price: ऑनलाइन फूड डिलीवरी जोमैटो के शेयर गुरुवार 11 जनवरी को 2 फीसदी की उछाल के साथ अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर 137.5 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी (HSBC) की ओर से टारगेट प्राइस बढ़ाए जाने की खबर के बाद आई है। HSBC ने अपने हालिया रिपोर्ट में जोमैटो के स्टॉक पर अपनी 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 9 फीसदी की और तेजी आने का अनुमान जताता है। पिछले एक महीने में बेंचमार्क सेंसेक्स में 2 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म का स्टॉक 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
HSBC के एनालिस्ट्स ने कहा कि साल 2024 में धीमी ग्रोथ की संभावना के बावजूद जोमैटो को लेकर लॉन्ग-टर्म आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है। उन्होंने कहा, "चूंकि जोमैटो अपने ग्रोथ के लिए क्विक कॉमर्स बिजनेस में लगातार ग्रोथ पर काफी निर्भर है। ऐसे में क्विक कॉमर्स बिजनेस में कोई भी मंदी एक महत्वपूर्ण जोखिम साबित हो सकती है।"
एलारा सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने भी जोमैटो के स्टॉक पर "Buy" रेटिंग और 150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अधिक कन्वीनियंस फीस, एडवर्टाइजिंग फीस और रेस्टोरेंट्स से कमीशन इसके फूड डिलीवरी बिजनेस के मुनाफे में सुधार लाने में अहम कारक होंगे।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनिंदा बाजारों में 1 रुपये की कन्वीनियंस फीस बढ़ोतरी के कारण के कारण FY25E और FY26E में इसका मार्जिन 0.10-0.20 प्रतिशत बढ़ सकता है।" कन्वीनियंस फीस में बढ़ोतरी का ग्राहकों पर असर पड़ने की उम्मीद नहीं है क्योंकि यह औसत ऑर्डर मूल्य का करीब 0.9 प्रतिशत था।
जोमैटो ने फूड डिलीवरी सेवाओं के लिए अपना प्लेटफॉर्म शुल्क 33 प्रतिशत बढ़ा दिया है। कंपनी ने 1 जनवरी से प्रमुख बाजारों में इसे कन्वीनियंस फीस को 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।