Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी जोमैटो के शेयरों में 13 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में लगभग 2.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई। लेकिन फिर शेयर ने पलटी मारी और यह हरे निशान में चला गया। दरअसल जोमैटो से 803 करोड़ रुपये के GST की डिमांड की गई है। जोमैटो ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसे जॉइंट कमिश्नर, CGST एंड सेंट्रल एक्साइज, थाणे कमिश्नरेट, महाराष्ट्र की ओर से एक GST नोटिस मिला है।
नोटिस में कंपनी से लागू ब्याज सहित 401,70,14,706 रुपये के GST की मांग की गई है। साथ ही इतने ही रुपये का जुर्माना भरने को भी कहा गया है। इस तरह जोमैटो से कुल 803 करोड़ रुपये भरने की डिमांड की गई है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नोटिस 29 अक्टूबर 2019 से लेकर 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए है। डिलीवरी चार्जेस पर GST के नॉन-पेमेंट को नोटिस जारी किए जाने की वजह बताया गया है। आदेश CGST एक्ट, 2017 के सेक्शन 74 के तहत 12 नवंबर 2024 को जारी हुआ और कंपनी को 12 दिसंबर को मिला।
इस नोटिस पर कंपनी का मानना है कि उसके पास एक मजबूत केस है, जिसे जोमैटो के एक्सटर्नल लीगल और टैक्स एडवायजर्स का सपोर्ट है। कंपनी उचित अथॉरिटी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।
एक साल में 140 प्रतिशत भागा शेयर
बीएसई पर Zomato शेयर लाल निशान में खुला और पिछले बंद भाव से लगभग 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 277.90 रुपये के लो तक गया। लेकिन फिर शेयर में तेजी आई और यह 289 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 288.40 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर में पिछले एक साल में लगभग 140 प्रतिशत की मजबूती आई है। जोमैटो ने इस साल नवंबर में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।