Get App

Zomato के शेयरों में क्या और गिरावट आएगी? जानिए Nomura ने क्या चेतावनी दी है!

Zomato के शेयर शुक्रवार को 61.40 रुपये पर बंद हुए थे। सोमवार (22 अगस्त) को यह शेयर सुबह के कारोबार में 1.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.70 रुपये पर चल रहा था। जोमैटो के शेयर पिछले साल जुलाई में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2022 पर 11:10 AM
Zomato के शेयरों में क्या और गिरावट आएगी? जानिए Nomura ने क्या चेतावनी दी है!
Zomato फूड डिलीवरी बिजनेस की दो बड़ी कंपनियों में से एक है। इसका मुकाबला Swiggy से है।

Zomato Share Price: Zomato के शेयरों में बीते एक महीने में 13 फीसदी की तेजी आई है। सवाल है कि क्या यह तेजी जारी रहेगी? अगर विदेशी ब्रोकरेज फर्म Nomura की मानें तो इसका जवाब ना है। नोमुरा ने जोमैटो के शेयरों के लिए 50 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तर से ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की गिरावट आ सकती है। यह जोमैटो के निवेशकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। वे पहले ही काफी लॉस उठा चुके हैं।

Zomato के शेयर शुक्रवार को 61.40 रुपये पर बंद हुए थे। सोमवार (22 अगस्त) को यह शेयर सुबह के कारोबार में 1.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 60.70 रुपये पर चल रहा था। जोमैटो के शेयर पिछले साल जुलाई में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद से शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है। इससे इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले इनवेस्टर्स को लॉस हुआ है।

यह भी पढ़ें : Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 10000 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 16 लाख, बन जाएंगे लखपति

नोमुरा ने जोमैटो के शेयरों को कवर करना शुरू किया है। उसने इनवेस्टर्स को इस शेयर में हिस्सेदारी घटाने की राय दी है। उसने कहा है कि फूड डिलीवरी के बिजनेस में डबल-डिजिट मार्जिन काफी मुश्किल है। नोमुरा का मानना है कि जोमैटो का बिजनेस एडजस्टेड इबिड्टा लेवल पर अगले फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही तक मुनाफे में आएगा। इसके लिए कंपनी को काफी कोशिश करनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें