Zomato Share Price: Zomato के शेयरों में बीते एक महीने में 13 फीसदी की तेजी आई है। सवाल है कि क्या यह तेजी जारी रहेगी? अगर विदेशी ब्रोकरेज फर्म Nomura की मानें तो इसका जवाब ना है। नोमुरा ने जोमैटो के शेयरों के लिए 50 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तर से ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की गिरावट आ सकती है। यह जोमैटो के निवेशकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। वे पहले ही काफी लॉस उठा चुके हैं।