Get App

Zomato के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, IPO प्राइस से ऊपर पहुंचा भाव, 2 महीने में 53% की तेजी

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर शुक्रवार 9 जून को बढ़कर अपने एक साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में 53 फीसदी की तेजी आई है। अब यह शेयर अपने 76 रुपये के आईपीओ प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहा है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jun 10, 2023 पर 4:35 PM
Zomato के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, IPO प्राइस से ऊपर पहुंचा भाव, 2 महीने में 53% की तेजी
Zomato के शेयर शुक्रवार को 2.77% बढ़कर 77.90 रुपये के भाव पर बंद हुए

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर शुक्रवार 9 जून को बढ़कर अपने एक साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। पिछले 2 महीने में कंपनी के शेयरों में 53 फीसदी की तेजी आई है। अब यह शेयर अपने 76 रुपये के आईपीओ प्राइस से ऊपर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को दिन के कारोबार के दौरान Zomato का शेयर 78 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जो 26 अप्रैल 2022 के बाद का इसका सबसे उच्च स्तर है। कारोबार के अंत में, जोमैटो के शेयर बीएसई पर 2.77 फीसदी की तेजी के साथ 77.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

मार्च के बाद से यह शेयर अबतक करीब 53 फीसदी चढ़ चुका है। हालांकि यह 160.30 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से अभी भी 52 फीसदी नीचे है, जो इसने 15 नंवबर 2021 को छुआ था।

निवेशक कई सारे सकारात्मक खबरों के चलते Zomato के शेयर खरीद रहे हैं। इसमें कंपनी की अर्निंग में सुधार और जेफरीज के क्रिस वुड की ओर से इस स्टॉक को अपने लॉन्ग पोर्टफोलियो में शामिल करने जैसी खबरों शामिल है। क्रिस वुड के पोर्टफोलियो में जोमैटो का 4% वेटेज है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें