Zomato Share Price: जैसा पहले से अनुमान था, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में सोमवार को 13 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट आई और कंपनी की मार्केट वैल्यू एक दिन में 89,000 करोड़ रुपये तक कम हो गई। इस गिरावट के बाद तमाम निवेशकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जाकर दूसरे लोगों को घाटे में रहने वाली कंपनियों में निवेश करने से बचने की सलाह दी।