Get App

Zomato Shares: जब अशनीर ग्रोवर ने दी थी जोमैटो के गिरते शेयरों को खरीदने की सलाह, बताया था शानदार मौका

Zomato के शेयरों में सोमवार को 13% से ज्यादा की भारी गिरावट आई और कंपनी की मार्केट वैल्यू एक दिन में 89,000 करोड़ रुपये तक कम हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2022 पर 8:55 PM
Zomato Shares: जब अशनीर ग्रोवर ने दी थी जोमैटो के गिरते शेयरों को खरीदने की सलाह, बताया था शानदार मौका
Zomato के 613 करोड़ या 78 फीसदी शेयरों का सोमवार को लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ

Zomato Share Price: जैसा पहले से अनुमान था, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयरों में सोमवार को 13 फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट आई और कंपनी की मार्केट वैल्यू एक दिन में 89,000 करोड़ रुपये तक कम हो गई। इस गिरावट के बाद तमाम निवेशकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जाकर दूसरे लोगों को घाटे में रहने वाली कंपनियों में निवेश करने से बचने की सलाह दी।

यह भी दिलचस्प है कि भारतपे के को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने करीब ढाई महीने पहले मई में निवेशकों को जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी। जोमैटो के शेयरों में तब भी कई महीनों से लगातार गिरावट देखी जा रही थी और अशनीर का कहना है कि इस निचले स्तर पर कंपनी के शेयर खरीदना बुरा आइडिया नहीं है।

अशनीर ने अपने ट्वीट में कहा था, "यह सब बस नजरिए की बात है।" उन्होंने कहा, "अगर आप एक Zomato कर्मचारी हैं और IPO के बाद 140 रुपये या उससे अधिक कीमत पर अपने ESOP (एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन प्रोग्राम) का इस्तेमाल करते, तो संभव है कि आपको इनकम टैक्स के रूप में प्रति शेयर अधिक लागत का भुगतान करना पड़ता, जिसे आप आज बाजार से स्वतंत्र रूप से खरीद सकते हैं। 56 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बाजार एक तरह से सभी को ESOP दे रहा है।" बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने पिछले साल जोमैटो के IPO के लिए व्यक्तिगत स्तर पर 150 करोड़ रुपये के आवेदन दिए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें