Zomato Share Price: दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर आगामी 23 दिसंबर से BSE के मुख्य इंडेक्स सेंसेक्स में शामिल हो जाएंगे। सेंसेक्स में एंट्री के बाद जोमैटो के शेयरों में करीब 4,365 करोड़ रुपये का भारी निवेश आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। बता दें कि सेंसेक्स में जोमैटो का शेयर JSW स्टील की जगह लेगा। इस बदलाव के लिए एडजस्टमेंट तारीख आज 20 दिसंबर है। जोमैटो नए जमाने की पहली टेक कंपनी होगी, जिसे सेंसेक्स में शामिल किया जाएगा।
नुवामा ने कहा कि सेंसेक्स से बाहर होने के चलते JSW ग्रुप की कंपनी JSW स्टील के शेयर से करीब 25.2 करोड़ डॉलर या करीब 2,144 करोड़ रुपये का निवेश बाहर जा सकता है।
इसके अलावा इस बदलाव के चलते सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इंफोसिस और सन फार्मा के शेयरों का वेटेज घट सकता है। इसके चलते इन चारों से कुल करीब करोड़ 902 रुपये का निवेश बाहर जा सकता है। इसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर से 655 करोड़ रुपये, आईटीसी के शेयर से 76 करोड़ रुपये, इंफोसिस के शेयर से 136 करोड़ रुपये और सन फार्मा के शेयर से 34 करोड़ रुपये का फंड बाहर जाने का अनुमान है।
बीएसई ने बीएसई सेंसेक्स 50, बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 और बीएसई 100 जैसे अपने दूसरे इंडेक्सों में भी बदलाव की घोषणा की है।
BSE ने अशोक लीलैंड, PI इंडस्ट्रीज, IDFC फर्स्ट बैंक, IRCTC, UPL और APL अपोलो ट्यूब्स को BSE-100 इंडेक्स से हटा दिया है और इनकी जगह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, सुजलॉन एनर्जी, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, संवर्धना मदरसन और PB फिनटेक को इंडेक्स में शामिल किया है। ये बदलाव 23 दिसंबर से प्रभावी होगा।
BSE ने यह भी कहा कि HDFC लाइफ, BPCL और LTIमाइंडट्री को 23 दिसंबर से बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स से हटा दिया जाएगा और उनकी जगह जोमैटो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और HAL को शामिल किया जाएगा।
वहीं बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स से जोमैटो, HAL अशोक लीलैंड, PI इंडस्ट्रीज, IDFC फर्स्ट बैंक, IRCTC, UPL और APL अपोलो ट्यूब्स को हटाने का फैसला किया गया है। इनकी जगह 23 दिसंबर से अदाणी ग्रीन एनर्जी, HDFC लाइफ, BPCL, LTIमाइंडट्री, संवर्धन मदरसन, PB फिनटेक, सुजलॉन एनर्जी और अदाणी पावर को शामिल किया जाएगा।
जोमैटो को बीएसई सेंसेक्स में ऐसे समय में शामिल किया जा रहा है, जब इसके शेयरों में इस साल अब तक 135 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ चुकी है। इसके मुकाबले में सेंसेक्स इंडेक्स में इस दौरान 11.4 प्रतिशत की उछाल आई है। जोमैटो का मार्केट कैप अब टाटा मोटर्स को भी पार कर गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।