Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 107 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 315 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ में इटरनल, पिरामल फार्मा, पेट्रोनेट एलएनजी, मझगांव डॉक, आईईएक्स और पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर गिर कर कारोबार करते नजर आये। वहीं दूसरी तरफ टाटा केमिकल्स, बॉश, बिड़लासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, टॉरेंट फार्मा और आरती इंडस्ट्रीज के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये कारोबार करते नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Finversify की ध्वनी पटेल ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-