Credit Cards

Zydus Lifesciences News: अमेरिकी से आई बड़ी खुशखबरी, इस बीमारी के इलाज के लिए मिली बड़ी मंजूरी

Zydus Lifesciences News: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरों में अगले कारोबारी दिन जब स्टॉक मार्केट में कारोबार खुलेगा तो तेज हलचल दिख सकती है क्योंकि अमेरिका से इसके लिए अच्छी खबर आई है। कंपनी को अमेरिकी बाजार नियामक एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) से एक दवा के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल गई है

अपडेटेड Jan 18, 2025 पर 6:57 PM
Story continues below Advertisement
Zydus Lifescience को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से Usnoflast के लिए फेज II(b) क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली है। (File Photo- Pexels)

Zydus Lifesciences News: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरों में अगले कारोबारी दिन जब स्टॉक मार्केट में कारोबार खुलेगा तो तेज हलचल दिख सकती है क्योंकि अमेरिका से इसके लिए अच्छी खबर आई है। कंपनी को अमेरिकी बाजार नियामक एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) से एक दवा के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। फिलहाल इसके शेयर 994.15 रुपये के भाव पर हैं जो इसका शुक्रवार 17 जनवरी को बीएसई पर क्लोजिंग प्राइस है। जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयर इस साल दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं।

Zydus Lifesciences को किस दवा के लिए मिली है मंजूरी?

जाइडस लाइफसाइंसेज को अमेरिकी दवा नियामक एफडीए से Usnoflast के लिए फेज II(b) क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी मिली है। यह दवा एमियोट्रोफिक लैटरल स्क्लेरोसिस (एएलएस) के इलाज को लेकर है। एएलएस नर्वस सिस्टम से जुड़ी बीमारी है जो ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के नर्व सेल को प्रभावित करती है। इससे मांसपेशियों पर कंट्रोल खत्म होता है। इसे काफी गंभीर बीमारी मानी जाती है और कई मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक इसका कोई इलाज नहीं है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

जाइडस लाइफसाइंसेज के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 18 जनवरी 2024 को यह 685.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह 93 फीसदी से अधिक उछलकर 9 अगस्त 2024 को यह 1323.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 25 फीसदी डाउनसाइड है।

फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम! इन नंबरों से ही आएंगे बैंकों के कॉल, कंपनियों के लिए भी बने सख्त नियम

Tech Mahindra Salary Hike: सैलरी बढ़ाने पर ऑपरेटिंग मार्जिन को लगेगा झटका, निवेशकों को करनी चाहिए फिक्र?

Voda Idea को मिलेगी राहत! एजीआर बकाए के इस प्रस्ताव पर तेजी से चल रहा काम

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।