Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 25, 2021 / 3:41 PM IST

Closing Bell: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दिखी रौनक, Sensex 454 अंक चढ़ा- Nifty 17500 के ऊपर हुआ बंद

आज के कारोबार में बीएसई Healthcare, oil & gas और realty शेयर हरे निशान में बंद हुए।

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है।  DOW FUTURES में  80 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।  Fed मिनट्स जारी होने के बाद अमेरिकी बाजार कल पॉजिटिव नोट पर बंद हुए थे। ग्लोबल संकेतों को देखते हुए यह कयास लगाया जा सकता है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मिली-जुली रह सकती है। तो आइए आज बाजार में होने वाले सभी अहम

NOVEMBER 25, 2021 / 3:38 PM IST

Market Close: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में रौनक देखने को मिली। सेसेंक्स- निफ्टी 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहें। ब्रॉडर मार्केट में भी मजबूती देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

आज के कारोबार में बीएसई Healthcare, oil & gas और realty शेयर हरे निशान में बंद हुए। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)ने गैसीफिकेश उपक्रम को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (WOS) को ट्रांसफर करने के एलान किया जिसके बाद कंपनी के शेयर में 6 फीसदी तक का उछाल देखने को मिली और यह शेयर आज निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहा।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 454.10 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 58,795.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 121.20 अंक यानी 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 17,536.25 के स्तर पर बंद हुआ।

Reliance Industries, Divis Labs, Infosys, ITC और Tech Mahindra निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Britannia Industries, IOC, IndusInd Bank, Maruti Suzuki और ICICI BanK निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

    NOVEMBER 25, 2021 / 3:28 PM IST

    सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक HUL, ITC ने साबुन, डिटर्जेंट के दाम बढ़ाए है। कंपनी ने लागत बढ़ने के कारण प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाए है। 250 ग्राम रिन के दाम 5.8% तक बढ़ाए है। वहीं 100 ग्राम LUX साबुन के दाम 21.7% तक बढ़ाए है। 100 ग्राम FIAMA साबुन के दाम 10% तक बढ़ाए है।

      NOVEMBER 25, 2021 / 3:25 PM IST

      ONGC के सबसे अहम फील्ड को निजी करने के प्रस्ताव पर पूर्व नौकरशाह ने साधा निशान, पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी


      ऑयल मिनिस्ट्री ने पिछले महीने ONGC के मुंबई हाई और बेसिन के तेल और गैस उत्पादक फील्ड को निजी हाथों में सौंपने का प्रस्ताव रखा था। अब इस पर पूर्व नौकरशाह E A S शर्मा ने पीएम मोदी (PM Modi) को पत्र लिखा है। इस पत्र में शर्मा ने कहा है कि इस फैसले को सरकारी कंपनी ONGC को सिस्टमैटिक तरीके से कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ONGC को कमजोर करने की बजाय इसकी क्षमता को मजबूत करने के लिए रणनीति बनानी चाहिए। शर्मा का कहना है कि ONGC को कर्ज में डूबी कंपनियों या मुनाफे का बड़ा डिविडेंड देने के बजाय इसे काम करने की पूरी छूट दी जानी चाहिए।

      मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस (inistry of Petroleum and Natural Gas) के एडीशनल सेक्रेटरी (एक्सप्लोरेशन) अमर नाथ (Amar Nath) ने पिछले महीने 28 अक्टूबर को ONGC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुभाष कुमार (Subhash Kumar) को पत्र लिखा था। नाथ ने इस पत्र में लिखा था कि ONGC के मुबंई हाई एंड बेसिन एंड सैटेलाइट (B&S) ऑफशोर एसेट्स से प्रोडक्शन में गिरावट आई है। लिहाजा इंटरनेशनल पार्टनर्स को बुलाना चाहिए और उन्हें 60 फीसदी हिस्सेदारी देनी चाहिए।

        NOVEMBER 25, 2021 / 3:24 PM IST

        क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) किसी भी तरह से लीगल टेंडर (Legal Tender) नहीं होगी, वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने गुरुवार को CNBC-TV18 को बताया और कहा कि यह बिल्कुल सोच से हट कर है।उनका ये बयान तब सामने आया है, जब मोदी सरकार 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में किप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल 2021 को पेश करने जा रही है।

        विधेयक के अनुसार, भारत सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी को प्रतिबंधित करने के लिए तैयार है, हालांकि, यह कुछ अपवादों को क्रिप्टोकरेंसी की तकनीक को बढ़ावा देने की अनुमति देगा। इस फैसले से क्रिप्टो इनवेस्टर्स में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि, सोमनाथन ने कहा कि संसद में क्रिप्टो बिल को लिस्टेड करने के लिए लोग डिटेल में बहुत कुछ पढ़ रहे हैं।

        उन्होंने कहा, 'हालांकि, एक बात मैं बहुत साफ तौर से कह सकता हूं कि क्रिप्टो किसी भी तरह से लीगल टेंडर नहीं होगी। गोल्ड लीगल टेंडर नहीं है, सिल्वर लीगल टेंडर नहीं है और शराब भी लीगल टेंडर नहीं है, इसके आगे मैं और कुछ कहने की स्थिति में नहीं रहूंगा।' उन्होंने कहा कि अभी क्रिप्टो बिल का मसौदा तैयार किया जा रहा है।

          NOVEMBER 25, 2021 / 3:00 PM IST

          Asian Paints के शेयर में गिरावट, जानिए क्या है वजह

          एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर गुरुवार को लाल रंग में कारोबार कर रहे थे। ये गिरावट पेंट मेकर की तरफ से रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के लिए फिर से सुर्खियों में आने के बाद आई है। सुबह 9:16 बजे एशियन पेंट्स के शेयर BSE पर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 3,154 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। खबर लिखे जाने के समय इसके शेयर की कीमत 3,123.50 रुपए थी।

          एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एशियन पेंट्स के प्रमोटर दानी परिवार पर प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म इनगवर्न ने निशाना साधा है। फर्म ने एशियन पेंट्स और डैनिस के मालिकाना हक वाली एक प्राइवेट कंपनी Paladin Paints & Chemicals के बीच कई रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन की ओर इशारा किया।

            NOVEMBER 25, 2021 / 2:52 PM IST

            Sensex सिर्फ एक महीने में अपने रिकॉर्ड हाई से 3,000 अंक टूटा, क्या शेयरों में Lumpsum निवेश का यही है सही मौका?

            विदेशी फंडों की तरफ से लगातार निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजारों (India Equity markets) में इस महीने अच्छी खासी गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले एक महीने में 61,500 के अपने रिकॉर्ड हाई स्तर से करीब 3,000 अंक गिरकर 58,500 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।

            ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म ICICI सिक्योरिटीज अभी भी भारतीय स्टॉक मार्केट पर बुलिश हैं और उसका मानना है कि भारतीय मार्केट में कुछ छोटे करेक्शन के साथ रैली लंबे समय तक जारी रहेगी। पहले ही कई बार स्टॉक मार्केट में 10 से 15 पर्सेंट का सुधार यानी करेक्शन देखा गया है।

            ICICI सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा, "हालिया गिरावट आना लगभग तय था और लंबे समय के लिहाज से ऐसे गिरावटों को पॉजिटिव तौर पर लेना चाहिए। यह अंदाजा लगाना कि क्या मार्केट में और गिरावट आएगी या वह यहां से ऊपर जाएगा, एक तरह से काफी कठिन और व्यर्थ काम है। आमतौर पर 5 पर्सेंट के करेक्शन को हमेशा अच्छा माना जाता है। यह समय गिरावट पर खरीदारी और पोर्टफोलियों में और शेयर जमा करने का होता है। ऐसे में निवेशक इस समय नियमित चालू SIP के अलावा एकमुश्त ( lumpsum) राशि निवेश करने पर भी विचार कर सकते हैं।"

              NOVEMBER 25, 2021 / 2:43 PM IST

              न्यूज एजेंसी से मिली खबर के मुताबिक EU में वैक्सीनेशन अवधि तय करने का प्रस्ताव है। ट्रैवल के लिए वैक्सीन की मान्यता 9 माह संभव है। EU में ट्रैवल के लिए वैक्सीन की मान्यता 9 महीने होगी। वैलिडिटी खत्म होने पर बूस्टर डोज का प्रस्ताव है। EU में बूस्टर डोज पर ट्रैवल की मंजूरी संभव है। भारत को वैक्सीन के लिए ADB से 150 करोड़ डॉलर मंजूर किया है। ADB ने भारत के लिए 150 करोड़ डॉलर मंजूर किए है।

                NOVEMBER 25, 2021 / 2:25 PM IST
                FY22 में BPCL विनिवेश पूरा करना तय नहीं
                FINANCE SECY ने कहा है कि FY22 में BPCL विनिवेश पूरा करना तय नहीं है। FY22 में ही LIC के IPO की बाजार में आने की संभावना है। इस बीच फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान हो चुका है। हेल्थ, फूड सब्सिडी जैसी योजनाओं पर लागत बढ़ी है। वहीं क्रिप्टों पर बात करते हुए फाइनेंस सेक्रेटरी ने कहा कि क्रिप्टो बिल का ड्राफ्ट तैयार हो रहा है। क्रिप्टो कभी भी लीगल टेंडर नहीं होगा।
                  NOVEMBER 25, 2021 / 2:17 PM IST

                  ब्रोकरेज फर्म को Finolex Cables में 14% के अपसाइड की हैं उम्मीद

                  25 नवंबर को Finolex Cables के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली और यह शेयर इंट्राडे में 580 रुपये के स्तर पर पहुंचा। रिचर्स एंड ब्रोकिंग फंड Geojit Financial Services ने इस शेयर में accumulate रेटिंग देते हुए इस स्टॉक का टार्गेट 663 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस शेयर में अगले 12 महीनों में 14 फीसदी तक की अपसाइड देखने को मिल सकती है।

                  बता दें कि कंपनी देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिकल मैन्यूफैक्चर और टेलिकम्यूनिकेशंस केबल कंपनी है। Finolex Cables 1958 में स्थापित फिनोलेक्स समूह की प्रमुख कंपनी है। कंपनी रूफिंग, साइनेज और इंटीरियर के लिए पॉलीविनाइल क्लोराइड शीट भी बनाती है। सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 90 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी और यह 233 करोड़ रुपये पर रही थी।

                    NOVEMBER 25, 2021 / 2:03 PM IST
                    बंपर लिस्टिंग के बाद सिर्फ 2 दिन में 40% चढ़े Latent View Analytics के शेयर
                    लैटेंट व्यू एनालिटिक्स (Latent View Analytics) के शेयरों की बंपर लिस्टिंग के बाद से ही इसमें जबरदस्त रैली देखी जा रही है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 18 पर्सेंट उछलकर 65 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इस तरह से यह शेयर लिस्टिंग के बाद से अब तक सिर्फ तीन कारोबारी सत्र में करीब 40 पर्सेंट का रिटर्न दे चुका है। Latent View Analytics के शेयर इसी हफ्ते मंगलवार को 148 पर्सेंट के भारी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए थे। आईपीओ का इश्यू प्राइस 197 रुपये था।
                    एनालिस्ट का मानना है कि Latent View का वैल्यूएशन लिस्टिंग के बाद थोड़ा महंगा हो गया है। उन्होंने कहा कि लिस्टिंग गेन वाले ग्राहकों को इस शेयर से निकल जाना चाहिए और फिर बाद में अधिक ग्रोथ और मुनाफा बढ़ता हुआ दिखने पर निवेश करना चाहिए।
                      NOVEMBER 25, 2021 / 1:51 PM IST
                      31 दिसंबर के बाद PCA से बाहर आ सकता है Central Bank
                      सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 31 दिसंबर के बाद Central Bank PCA से बाहर आ सकता है। Q3 नतीजों के बाद PSBs की पूंजी पर समीक्षा की जा रही है।
                      PSU बैंकों में पूंजी जरूरत की समीक्षा होगी। किसी बैंक ने फिलहाल नई पूंजी की मांग नहीं की है।
                        NOVEMBER 25, 2021 / 1:37 PM IST

                        Paytm Share: ब्लैकरॉक, कनाडा पेंशन ने गिरावट के बाद खरीदे कंपनी के और ज्यादा शेयर


                        Paytm के रिकॉर्ड-तोड़ इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में कई सबसे बड़े इनवेस्टर्स ने भारतीय फिनटेक के शेयरों में 41% की गिरावट के बाद भी स्टॉक खरीदे हैं। इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। इन्होंने आगे बताया कि BlackRock और कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड IPO में वो एंकर इनवेस्टर्स में से थे, जिन्होंने मंगलवार और बुधवार को पेटीएम के और ज्यादा शेयर खरीदे।

                        शुरुआती कारोबार में स्टॉक गुरुवार को तीसरे दिन 7% से चढ़कर 1,875 रुपए पर पहुंच गया था। अभी खबर लिखे जाने के समय पर Patm का शेयर प्राइज 1,785 रुपए था। यह अभी भी इसके 2,150 रुपए के इश्यू प्राइस से काफी दूर है। हालांकि, एंकर इनवेस्टर्स की तरफ से इस हफ्ते की खरीदारी का साइज तुरंत पता नहीं चल सका। BlackRock और CPPIB ने इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

                          NOVEMBER 25, 2021 / 1:23 PM IST

                          आनंद राठी के मेहुल कोठारी की बाजार पर राय

                          आनंद राठी के मेहुल कोठारी ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि निफ्टी में आज थोड़ी मजबूती नजर आई है और रिलायंस के शेयर की वजह से संभलता हुआ दिखाई दिया है। आज सबसे ज्यादा 17500 पर कॉल राइटिंग दिख रही है और अगर इसे और ऊपर जाना है तो निफ्टी को 17500 का लेवल होल्ड करना होगा। मुझे लगता है कि आज की एक्सपायरी 17500 से 17450 के बीच आती हुई नजर आ सकती है। निफ्टी इन लेवल्स के ऊपर भी कोई खास मूवमेंट नहीं आयेगा और इसके नीचे भी नहीं जाता हुआ नजर आ सकता है।

                          वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 37500 पर बहुत स्ट्रॉन्ग रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है। इसलिए बैंक निफ्टी उसके ऊपर जाता हुआ नजर नहीं आयेगा बल्कि इसमें और गिरावट नजर आ सकती है। इसलिए हमारा मानना है कि आज बाजार सुस्त नजर आ सकता है।

                            NOVEMBER 25, 2021 / 1:04 PM IST


                            बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी नीचे से 170 प्वाइंट चढ़ा है जबकि सेंसेक्स नीचे से 600 प्वाइंट चढ़ा है। वहीं मिडकैप नीचे से 235 प्वाइंट की तेजी आई है। निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। Reliance, Infosys, Kotak Mah Bk से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन निफ्टी बैंक की हालत पतली है औऱ यह 200 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। एनर्जी, फार्मा, रियल्टी शेयरों सबसे ज्यादा जोश में है।

                              NOVEMBER 25, 2021 / 12:59 PM IST

                              Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजारों में लगातार तीन दिन दाम गिरने के बाद तेजी आई। सोना आज 130 रुपये चढ़ गया। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का 47714 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी सस्ती होकर 63200 रुपये किलो पर खुली।

                              24 कैरेट सोने का भाव 47,714 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47584 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 130 रुपये की तेजी गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47523 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,706 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,786 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 27913 रुपये रहा।

                                NOVEMBER 25, 2021 / 12:37 PM IST

                                फिर तेजी में क्रूड

                                कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। लगातार तीसरे दिन क्रूड 82 डॉलर के पार निकला है। 24 नवंबर को क्रूड 83 डॉलर का हाई लगाया है। मांग में तेजी से कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। निवेशकों की OPEC+ की बैठक पर नजर है. बता दें कि OPEC+ की बैठक 2 दिसंबर को होगी । OPEC+उत्पादन बढ़ाने का फैसला ले सकते है।

                                क्रूड पर IEA

                                क्रूड पर IEA का कहना है कि कच्चे तेल के बाजार में आर्टिफिशियल गैप है।OPEC+ देशों से उत्पादन बढ़ाने की उम्मीद है। OPEC+ देश कीमतें कम के लिए कदम उठा सकते हैं।

                                इस बीच Reuters ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि उत्पादन घटाने पर OPEC+ में चर्चा नहीं करेगा। उत्पादन 4 लाख बैरल/दिन बढ़ाने का फैसला संभव है। वहीं कच्चे तेल पर ईरान का रुख साफ है। क्रूड के बाजार पर OPEC+ देशों की नजर है। ईरान का कहना है कि हालात के मद्देनजर दिसंबर की मीटिंग में फैसला होगा। OPEC+ देश बाजार में बैलेंस चाहते हैं। बैठक में उत्पादन बढ़ाने पर विचार संभव है।

                                  NOVEMBER 25, 2021 / 12:25 PM IST

                                  चढ़े सोने, चांदी के भाव

                                  सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। COMEX पर सोना 1800 डॉलरके करीब पहुंचा है जबकि एमसीएक्स पर सोने का भाव 47500 के ऊपर निकला है जबकि चांदी MCX पर चांदी का 62800 के ऊपर निकला है। फेड शीग्र एसेट टेपरिंग के संकेत देने से सोना में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंट्रल बैंक एसेट टेपरिंग में तेजी ला सकता है। महंगाई बढ़ी तो फेड ब्याज बढ़ाने के लिए तैयार किया है। यूरोप कोरोन और बढ़ती महंगाई से परेशान है। यूरोप में महंगाई दर काबू से बाहर निकली है।

                                    NOVEMBER 25, 2021 / 12:11 PM IST

                                    इंसोल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड में बड़े बदलावों की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक निपटारे की लंबी प्रक्रिया, कम रिकवरी और भारी भरकम हेयरकट के मुद्दे पर आगामी संसद सत्र में सरकार अमेंडमेंट बिल लाएगी। आर्थिक अपराधियों की विदेशों में मौजूदा संपत्ति को जब्त करने के लिए क्रॉसबोर्डर इंसोल्वेंसी के प्रावधानों को भी बिल में जोड़ा जाएगा।

                                      NOVEMBER 25, 2021 / 11:57 AM IST

                                      रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries (RIL) के शेयर का भाव आज यानी 25 नवंबर को शुरुआती कारोबार सत्र में बढ़ गया, जब कंपनी के बोर्ड ने गैसीफिकेशन उपक्रम को कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (WOS) को ट्रांसफर करने योजना को लागू करने का फैसला किया।

                                      फिलहाल एनएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एनएसई पर 93.25 रुपये (3.97%) की बढ़त के साथ 2445.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 96.10 रुपये (4.09%) की मजबूती के साथ 2446.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                        NOVEMBER 25, 2021 / 11:47 AM IST

                                        Q4 नतीजों के बाद Siemens के शेयर में 8% की गिरावट, जानिए क्या है ब्रोकरेज की राय

                                        Siemens के शेयरों में गुरुवार को 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और इंट्राडे में यह शेयर 2099.40 रुपये तक पहुंचा। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.2 फीसदी की गिरावट के साथ 356.7 करोड़ रुपये से घटकर 330.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

                                        वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की आमदनी में 21.1 फीसदी बढ़त की देखने को मिली और यह 4,296.1 करोड़ रुपये पर रही है जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की आय 3,546.8 करोड़ रुपये पर रही थी।

                                        इस बीच नोमुरा ने इस स्टॉक पर अपनी न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखते हुए इस शेयर का लक्ष्य 2355 रुपये दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी ने मजबूत बिक्री आकंड़े दर्ज किए है लेकिन कमोडिटी और लॉजिस्टिक्स लागत में बढ़ोतरी के चलते मार्जिन अनुमान से कम रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि ऑर्डर इनफ्लो से प्राइवेट सेक्टर में तेजी आएगी।

                                          NOVEMBER 25, 2021 / 11:36 AM IST


                                          बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। सेसेंक्स 312.31 अंकों की बढ़त के साथ 58,653.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 87.55 अंक की तेजी के साथ 17,502.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। Bank, metal, capital goods, power और FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिल रही है। वहीं IT, pharma और realty इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है जबकि बीएसई का मिड और स्म़ॉलकैप इंडेक्स फ्लैट कारोबार रहे है।

                                            NOVEMBER 25, 2021 / 11:32 AM IST

                                            निर्मल बंग इस होटल स्टॉक पर है बुलिश, मौजूदा स्तर से देख रहा 40% का अपसाइड

                                            ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स पर बुलिश है। बता दें कि कंपनी के मैनेजमेंट ने हाल ही में कहा था कि वित्त वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी की रेंटल ग्रोथ में जोरदार तेजी देखने को मिली है। शादियों और छुट्टियों का मौसम होने की वजह से तीसरी तिमाही में कंपनी के कारोबार में और बढ़त देखने को मिलेगी।

                                            निर्मल बंग होटल कारोबार में रिकवरी की संभावनाओं को देखते हुए IHCL’s पर पॉजिटीव रुख बनाए हुए है। निर्मल बंग का कहना है कि डिमांड में V शेप रिकवरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा कंपनी को लागत कटौती का भी फायदा मिलेगा। जिसके चलते आगे कंपनी के एबिटडा में सुधार आता दिखेगा।

                                            इस सबको ध्यान में रखते हुए निर्मल बंग ने इस स्टॉक पर BUY रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 294 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इसमें मौजूदा स्तर से 40 फीसदी की अपसाइड देखने को मिल सकती है।

                                              NOVEMBER 25, 2021 / 11:27 AM IST

                                              Noida International Airport:पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी में जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे। इसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी कहा जा रहा है। पीएम मोदी 25 नवंबर को दोपहर 1 बजे भूमि पूजन करेंगे। इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि इस प्रोजेक्ट से व्यापार, कनेक्टिविटी और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

                                              जेवर एयरपोर्ट का निर्माण 10,050 करोड़ रुपए की लागत से होगा। यह 1300 हेक्टेयर में फैला है और इसकी क्षमता 1.2 करोड़ पैसेंजर की होगी। उम्मीद है कि यह परियोजना 2024 तक पूरी हो जाएगी।दिल्ली NCR में यह दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इससे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और आसपास के इलाके के लोगों को इस एयरपोर्ट का फायदा होगा।

                                                NOVEMBER 25, 2021 / 11:21 AM IST

                                                cryptocurrency Price Today: बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में आज बढ़ोतरी का माहौल बना हुआ है। बिटकॉइन आज 57,000 डॉलर के ऊपर कारोबार करती नजर आई है। दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन आज 1 फीसदी बढ़कर 57,714 पर ट्रेडिंग कर रही थी। बिटकॉइन ने हाल ही में 69,000 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ था। इस साल अब तक बिटकॉइन में 98 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं CoinGecko के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 2.7 लाख करोड़ डॉलर पहुंच गया है।

                                                कॉइनडेस्क (CoinDesk) के मुताबिक, Dogecoin में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 0.21 डॉलर पर आ गया है। वहीं Shiba Inu भी 3 फीसदी गिरकर 0.000040 डॉलर पर आ गया है। इसी तरह XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano, Solana में भी पिछले 24 घंटे में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि Litecoin, Polygon में तेजी का रूख देखने को मिला है। बता दें कि भारत में इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी बिल को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। संभावना जताई जा रही है कि केंद्र सरकार आने वाले शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी बिल पेश कर सकती है।

                                                  NOVEMBER 25, 2021 / 11:09 AM IST

                                                  Go Fashion IPO का आज होगा अलॉटमेंट

                                                  Go Fashion IPO: महिलाओं के लिए बॉटम वियर बनाने वाली कंपनी Go Fashion के शेयरों का अलॉटमेंट आज होने वाला है। कंपनी का इश्यू 135.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने 1013.6 करोड़ रुपए का IPO जारी किया था।

                                                  Go Fashion के शेयरों का अलॉटमेंट आज होगा। जिन लोगों को कंपनी के शेयर मिलेंगे उनके डिमैट अकाउंट में ये शेयर 29 नवंबर तक नजर आने लगेंगे। जिन लोगों को इसके शेयर नहीं मिलेंगे उनका पैसा भी 29 नवंबर तक वापस आ जाएंगे। Go Fashion के शेयरों की लिस्टिंग 30 नवंबर को BSE और NSE पर हो सकती है।

                                                    NOVEMBER 25, 2021 / 10:53 AM IST

                                                    रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries (RIL) के बोर्ड ने 24 नवंबर को ऐलान किया कि उसने गैसीफिकेश उपक्रम (Gasification Undertaking) को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (wholly-owned subsidiary (WOS) को ट्रांसफर करने के लिए एक स्कीम (scheme of arrangement) को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

                                                    कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा "जामनगर में गैसिफिकेसन प्रोजेक्ट को ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सिनगैस का उत्पादन करने के लिए लगाया गया था। इसके पहले रिफाइनरी ऑफ-गैस को यहां ईंधन के रूप में उपयोग किया जाता था। यह प्रोजेक्ट ओलेफिंस (olefins) का उत्पादन तुलनात्मक रूप से कम पूंजी और ऑपरेटिंग लागत पर करता है। वहीं ईंधन के रूप में सिनगैस का उपयोग करने से आपूर्ति सुनिश्चित रहती है और ऊर्जा लागत में उतार-चढ़ाव कम होता है। सिनगैस का उपयोग जामनगर रिफाइनरी में कंजम्पशन के लिए हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए भी किया जाता है। "

                                                      NOVEMBER 25, 2021 / 10:41 AM IST

                                                      कल के कारोबार में ओएनजीसी, अदानी पोर्ट्स, जी एंटरटेनमेंट और लॉरेंस लैब्स में भरपूर एक्शन देखने को मिला था। आइए जानते है कि अब इन शेयरों पर Globe Capital Markets के गौरव शर्मा की क्या राय है।

                                                      Zee Entertainment Enterprises- इस शेयर में अभी भी अपट्रेन्ड बना हुआ है। आनेवाले हफ्तों में यग 370-380 रुपये का लेवल छु सकता है। जिन लोगों के पास यह शेयर है वो इसमें बने रहें। वहीं नई खरीद के लिए इसमें 290-335 के रेंज के आसपास आनेवाले ब्रेकआउट पर ही खरीदारी करें।

                                                      ONGC -यह स्टॉक शॉर्ट और मीडियम टर्म दोनों चार्टों पर काफी आर्कषक नजर आ रहा है। अगर यह 156/158 के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 172 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                      Laurus Labs- हाल ही में इस स्टॉक में 445 रुपये के आसपास तक की गिरावट देखने को मिली थी। अब लगता है कि यह दौर बीत चुका है। इस समय इस स्टॉक में मध्यम अवधि के नजरिए से खरीदारी की सलाह है। आगे हमें यह शेयर 700 रुपये से भी ऊपर जाता नजर आ रहा है।

                                                      Adani Ports- यह स्टॉक पिछले 6 महीने से 650-900 रुपये के बड़े रेंज में कारोबार कर रहा है। जब तक यह रेंज नहीं तुड़ता है तब तक इस स्टॉक में इसी दायरे में उतार-चढ़ाव की संभावना है। हाल ही में इस स्टॉक में वॉल्यूम में बढ़त के साथ कुछ खरीदारी देखने को मिली है जो एक अच्छा संकेत है और लगता है कि यह स्टॉक 800-820 रुपये का लेवल भी छु सकता है। इस स्टॉक के रेंज बाउंड चार्ट स्ट्रक्चर को देखते हुए लगता है कि स्विंग ट्रेडरों के लिए इसमें गिरावट में खरीद और रजिस्टेंस के करीब बेचने के मौके बन रहें है।

                                                        NOVEMBER 25, 2021 / 10:32 AM IST
                                                        27 नवंबर से ट्रेनों में मिलेगा COOKED FOOD
                                                        सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक 27 नवंबर से ट्रेनों में COOKED FOOD मिलेगा । IRCTC 27 नवंबर से सेवा शुरू करेगी। 50 से ज्यादा मेल ट्रेनों से सेवा शुरू होगी। IRCTC को हर माह 75-100 करोड़ रुपये की कमाई होगी। बतां दे कि 2019-20 में 1033 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई हुई है। 2020-21 में कमाई घटकर 223 करोड़ रुपये हो गई है।
                                                          NOVEMBER 25, 2021 / 10:22 AM IST

                                                          Coronavirus Updates: देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,119 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 24 नवंबर को 9,283 नए मामले सामने आए थे और 437 लोगों की मौत हो गई थी।

                                                          हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 10,264 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 1,09,940 है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड वैक्सीन की 132 करोड़ (1,32,33,15,050) से अधिक डोज मुहैया कराई जा चुकी है। अभी भी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पास 22.72 करोड़ से अधिक (22,72,19,901) कोविड वैक्सीन की डोज बची है। देश में कोरोना संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 119 करोड़ पार कर गया है।

                                                            NOVEMBER 25, 2021 / 10:02 AM IST

                                                            COAL INDIA पर ब्रोकरेज की राय

                                                            CITI ने COAL INDIA पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 160 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ई-ऑक्शन प्रीमियम में आगे सीमित बढ़ोतरी संभव है। हालांकि FSA प्राइस हाइक के समय को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

                                                            JP MORGAN ने COAL INDIA पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 238 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ई-ऑक्शन प्रीमियम मजबूत है और सस्ते डीजल से H2 में लागत घटेगी। इसके आगे कंपनी प्रोडक्शन बढ़ा सकती है।

                                                              NOVEMBER 25, 2021 / 9:42 AM IST

                                                              Petrol Diesel Price on 25th November: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। आज लगातार 21वें दिन दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती करने लगे हैं।

                                                              देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

                                                                NOVEMBER 25, 2021 / 9:35 AM IST

                                                                GEPL Capital के Karan Pai यहां हम आपको 3 कॉल्स दे रहें है जो 2-3 हफ्ते में 21 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते है।

                                                                Zee Entertainment Enterprises: Buy | LTP: Rs 334.40 | इस स्टॉक में 300 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 405 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में इस शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                                Adani Enterprises: Buy | LTP: Rs 1,755.15 | इस स्टॉक में 1,600रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में इस शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                                Raymond: Buy | LTP: Rs 620.40 | इस स्टॉक में580 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 707 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। 2-3 हफ्तों में इस शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

                                                                  NOVEMBER 25, 2021 / 9:27 AM IST

                                                                  NOMURA की SIEMENS पर राय

                                                                  NOMURA ने SIEMENS पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2,355 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी बिक्री मजबूत रही लेकिन लागत बढ़ने से मार्जिन अनुमान से कम रहा है। हालांकि प्राइवेट सेक्टर से ऑर्डर इनफ्लो को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

                                                                    NOVEMBER 25, 2021 / 9:18 AM IST

                                                                    Market open: मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत है। सेसेंक्स 21.46 अंक यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 58,319.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी 35.20 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 17,379.85 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                      NOVEMBER 25, 2021 / 9:11 AM IST

                                                                      Grasim Industries | भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची और अपनी शेयरहोल्डिंग को 11.85 प्रतिशत से घटाकर 9.83 प्रतिशत कर दिया।

                                                                        NOVEMBER 25, 2021 / 9:07 AM IST

                                                                        मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेसेंक्स 66.47 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 58407.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी 88.70 अंक यानी 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 17503.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                                          NOVEMBER 25, 2021 / 8:53 AM IST

                                                                          CyberTech Systems and Software | इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च (India Rating & Research (Fitch Group) ने साइबरटेक सिस्टम की रेटिंग को लॉन्ग-टर्म इश्यूअर रेटिंग बीबीबी-/स्टेबल/ए3 से 'बीबीबी/स्टेबल/ए3+ में अपग्रेड किया है।

                                                                            NOVEMBER 25, 2021 / 8:46 AM IST

                                                                            Lyka Labs | इप्का लेबोरेटरीज (Ipca Laboratories) ने कंपनी में 130.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 48 लाख इक्विटी शेयरों को खरीदा है जबकि श्रुति मयंक शाह और प्रशम मयंक शाह (Shruti Mayank Shah & Prasham Mayank Shah) प्रत्येक ने 15 लाख शेयर बेचे और मयंक जशवंतलाल शाह (Mayank Jashwantlal Shah) ने बीएसई पर समान कीमत पर 18 लाख शेयर बेचे ऐसा बल्क डील्स डेटा से पता चला है।

                                                                              NOVEMBER 25, 2021 / 8:32 AM IST

                                                                              निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                              सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी बैंक के लिए 37619-37768 रजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस जोन 37875-37980 के स्तर पर है। वहीं 37149-37020 के स्तर पर बेस बना हुआ है जबकि 36760-36540 के स्तर पर बड़ा बेस बना हुआ है।कल ऊपरी स्तरों से टूटा लेकिन 37200 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। 37200 के ऊपर जबतक है तबतक शॉर्ट से बचें। बाजार खुलने के बाद ट्रेड लेंगे।

                                                                                NOVEMBER 25, 2021 / 8:06 AM IST


                                                                                फोकस में RIL

                                                                                RIL बोर्ड ने GASIFICATION कारोबार अलग करने को मंजूरी दी है। यह कारोबार एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सडियिरी में ट्रांसफर होगा। ROGC के लिए फीडस्टॉक बनाने में इस्तेमाल होगा । केमिकल की बढ़ती घरेलू मांग पूरी करने में मदद मिलेगी। हाइड्रोजन इकोसिस्टम बनाने में मदद मिलेगी। केमिकल में पार्टनरशिप के जरिए वैल्यू अपग्रेडेशन में मदद मिलेगी।

                                                                                  NOVEMBER 25, 2021 / 8:04 AM IST

                                                                                  निफ्टी पर आज क्या हो आपकी रणनीति

                                                                                  सीएनबीसी-आवाज के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि निफ्टी के लिए 17478-17510 रजिस्टेंस जोन है जबकि इसके लिए बड़ा रजिस्टेंस जोन 17577-17610 के स्तर पर है। वहीं 17337-17283 के स्तर पर बेस बना हुआ है जबकि 17237-17177 के स्तर पर बड़ा बेस बना हुआ है। कल लॉन्ग साइड में अच्छा पैसा बना लेकिन क्लोजिंग में गिरकर बंद हुए। 17500-800 पर भारी कॉल राइटिंग, बड़ा सप्लाई जोन है। पुट राइटर्स में भरोसे की कमी, लॉन्ग के लिए डेटा नहीं है। कल का निचला स्तर टूटा तो 17177 भी संभव है। 17500 के नीचे स्पॉट रहे तो 17300 की पुट होल्ड करें।

                                                                                    NOVEMBER 25, 2021 / 7:56 AM IST

                                                                                    आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                    Choice Broking के सचिन गुप्ता कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। यह हेड एंड सोल्डर पैटर्न के नेक लाइन को छुकर नीचे की तरफ फिसल गया जो आने वाले सत्रों में कमजोरी बने रहने के संकेत है। हालांकि पिछले कारोबारी दिन निफ्टी ने लोअर बोलिंगर बैड फॉर्मेशन पर अच्छा सपोर्ट लिया था और 17200 के लेवल से इसमें अच्छा पुलबैक देखने को मिला था। अब नियर टर्म में 17200 का स्तर इमीडिएट सपोर्ट का काम करेगा। जबकि 17650 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 36650 पर सपोर्ट है जबकि 38000 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                                                                    Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि टेक्निकल फ्रंट पर निफ्टी के लिए 17300 पर इमीडिएट सपोर्ट है जबकि 17630 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी के लिए 36800 पर सपोर्ट नजर आ रहा है जबकि 37600 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                                                                    Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज निफ्टी 17600 का रजिस्टेंस लेवल पार करने में असमर्थ रहा। इसने लोअर टॉप फॉर्मेशन के साथ एक बियरीश कैंडल बनाया। मंथली एफएंडओ नवंबर सीरीज की एक्सपायरी के पहले बाजार के 17340-17520 के रेंज में ट्रेड करने की संभावनाएं हैx। अगर निफ्टी 17340 के नीचे जाता है तो इसमें और कमजोरी आ सकती है।

                                                                                      NOVEMBER 25, 2021 / 7:53 AM IST

                                                                                      बुधवार को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                      बुधवार को बाजार एक बार फिर से बीयर्स हावी हुए। कल के कारोबार में आखिरी घंटे में आई भारी बिववाली से सेंसेक्स करीब 325 अंक तो निफ्टी करीब 90 अंक टूट गया। सबसे ज्यादा पिटाई IT,ऑटो और FMCG शेयरों की हुई है। हालांकि निफ्टी बैंक में आज खरीदारी का रुझान रहा। सेंसेक्स 323 प्वाइंट गिरकर 58,341 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 88 प्वाइंट गिरकर 17,415 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी बैंक 169 प्वाइंट चढ़कर 37,442 पर बंद हुआ। वहीं, मिडकैप 122 प्वाइंट गिरकर 30,743 पर बंद हुआ।

                                                                                      कल के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में बिकवाली रही। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी रही। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे मजबूत होकर 74.40 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                        NOVEMBER 25, 2021 / 7:49 AM IST

                                                                                        ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले

                                                                                        लाइव ब्लॉग में सबसे पहले ग्लोबल मार्केट पर नजर डालतें है कि आज ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है। DOW FUTURES में 80 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। Fed मिनट्स जारी होने के बाद अमेरिकी बाजार कल पॉजिटिव नोट पर बंद हुए थे। ग्लोबल संकेतों को देखते हुए यह कयास लगाया जा सकता है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत भी मिली-जुली रह सकती है। तो आइए आज बाजार में होने वाले सभी अहम फैक्टर और हलचल पर एक नजर डालते है।

                                                                                          NOVEMBER 25, 2021 / 7:47 AM IST

                                                                                          सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।