Rinku Singh Journey: 25 साल के खिलाड़ी रिंकू ने पिछले सीजन में भी 15 गेंद में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इस मैच के आखिरी ओवर में टीम जीत के लिए जरुरी 21 रन नहीं बना पाई थी। क्रिकेट में ऐसी पारी संभवत: पहले कभी नहीं खेली गई थी, क्योंकि आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ने का कारनामा रिंकू सिंह से पहले किसी ने नहीं किया था।
Rinku Singh Journey: रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक बेहद सामान्य परिवार से आते है। IPL स्टार बनने का उनका सफर चुनौतियों और मुश्किलों से भरपूर रहा है। उनके पिता घरों में LPG गैस सिलेंडर को पहुंचाने का काम करते हैं। परिवार को कर्ज के बोझ से बाहर निकालने के लिए रिंकू उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी के तौर पर मिलने वाले वजीफे को बचाने के साथ घर में नौकर का काम भी कर चुके हैं।
Rinku Singh Journey: बेहद निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले रिंकू के पिता गैस सिलेंडर देने वाली एक घरेलू गैस एजेंसी के लिए अभी भी काम करते हैं। अपने पिता को पांच लाख रुपये का कर्ज चुकाने में मदद करने के लिए वह नौकर का काम भी किए। रिंकू के लिए यह इतना कठिन दौर था कि एक समय में उन्होंने क्रिकेट छोड़ने और घरेलू नौकर के रूप में काम करने के बारे में फैसला किया।
Rinku Singh Journey: रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू को एक कोचिंग सेंटर में साफ सफाई करने की नौकरी मिली थी। कोचिंग सेंटर ने उन्हें सुबह-सुबह ऑफिस आकर पोछा लगाने की नौकरी दी थी। रिंकू ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में बताया कि मेरे भाई ने ही मुझे यह नौकरी दिलाई थी। मैं ये ज्यादा समय तक नहीं कर पाया और नौकरी छोड़ दी। उन्होंने कहा कि मैं पढ़ भी नहीं कर पा रहा था, तो लगा कि अब क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाना चाहिए।
Rinku Singh Journey: रिंकू ने गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद कहा कि मुझे यकीन था कि मैं यह कर सकता हूं। पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था। विश्वास तब भी था। मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था बस एक के बाद एक शॉट लगाते चला गया।
Rinku Singh Journey: रिंकू ने कहा कि मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया है। मैं एक किसान परिवार से आता हूं। हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया।
Rinku Singh Journey: रिंकू सिंह के छोटे भाई जीतू सिंह ने न्यूज 18 से कहा कि मेरे 'बिग बी' एक अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन जिस स्थिति में आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी, हमने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कर पाएंगे। यह भोलेनाथ की कृपा, माता-पिता का आशीर्वाद और भैया की कड़ी मेहनत है, जिसने इसे संभव बनाया है। हमें उस पर गर्व है।
Rinku Singh Journey: जीतू और परिवार के अन्य सदस्य रिंकू को यह कहते हुए पूरा श्रेय देते हैं कि यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है। जीतू ने कहा कि मुझे अभी भी भाई की कठिन दिनचर्या याद है। सुबह जल्दी उठना, दौड़ना, जिम करना, अभ्यास करना, डाइटिंग करना, इत्यादि। वह मेरे आदर्श हैं।
Rinku Singh Journey: KKR को मिली शानदार जीत के बाद से ही रिंकू सिंह को सोशल मीडिया पर लगातार दिग्गजों की तरफ से बधाइयां दी जा रही है। तारीफ करने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर KKR के मालिक और एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) थे। रिंकू ने शाहरुख को धन्यवाद भी कहा, जो वायरल हो रहा है।
Rinku Singh Journey: शाहरुख ने रिंकू सिंह की ऐतिहासिक बल्लेबाजी के बाद अपनी सुपरहिट फिल्म 'पठान' का एक पोस्टर ट्वीट किया। पोस्टर में शाहरुख की बॉडी पर रिंकू का चेहरा लगा हुआ था। इसके साथ शाहरुख ने लिखा, "झूमे जो रिंकू!!! मेरे बच्चे रिंकू सिंह और नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर! और याद रखना, भरोसा ही सबकुछ है। KKR को बधाई और वेंकी मैसूर, अपने हृदय का ख्याल रखिएगा सर।" शाहरुख के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रिंकू ने लिखा, "शाहरुख सर यार। लव यू सर और आपके लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद।"
Story continues below Advertisement