अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने मंदिर में सिंपल शादी करने के बाद अब अपने खास की नई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।(image source: instagram)
वेडिंग सीजन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के एक नए शादीशुदा जोड़े ने अपनी शादी की नई तस्वीरें साझा की हैं।(imagesource: instagram)
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने तेलंगाना के 400 साल पुराने मंदिर में हुई अपनी इंटीमेट वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने तारीफों की बौछार कर दी है।(image source: google)
लेटेस्ट तस्वीरों में अदिति ने सुर्ख लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना है। यह लहंगा पूरी तरह से सादा है, लेकिन इसके घेरे पर हैवी बॉर्डर है। अदिति ने इसे माथा पट्टी, कुंदन का हार, और लंबे झुमकों के साथ स्टाइल किया है। वहीं, सिद्धार्थ ने आइवरी शेरवानी और लेयर्ड पर्ल नेकलेस के साथ अपना ट्रेडिशनल लुक पूरा किया।(image source: instagram)
अदिति और सिद्धार्थ ने इसी साल मार्च में अपनी सगाई की घोषणा की थी। इसके बाद 16 सितंबर 2024 को, उन्होंने तेलंगाना के ऐतिहासिक 400 साल पुराने मंदिर में शादी की।(image source: instagram)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की प्रेम कहानी 2021 में फिल्म महा समुद्रम के सेट पर शुरू हुई थी। इसके बाद से उनके रिश्ते की चर्चा तो खूब हुई, लेकिन दोनों ने कभी इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया।(image source: instagram)
शादी से पहले, अदिति और सिद्धार्थ दोनों तलाकशुदा हैं। सिद्धार्थ ने 2003 में अपनी पड़ोसी मेघना से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता 2007 में खत्म हो गया। वहीं, अदिति ने 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता भी 2013 में तलाक पर खत्म हुआ।(image source: instagram)