Get App

जनवरी 2025 में कंगना रनौत की इमरजेंसी के आसपास रिलीज होंगी अक्षय और सनी देओल की फिल्में, Photos में देखें फिल्मों की पूरी लिस्ट

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट कई मुश्किलों के बाद फाइनल हो गई है। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। इसके आसपास ही अक्षय और सनी देओल की फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिनका बॉक्स ऑफिस पर टकराना कंफर्म है। आइए देखते हैं अगले साल जनवरी में कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं...

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 07:40
Story continues below Advertisement
कंगना रनौत मोस्ट अवेटेड 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट कई मुश्किलों के बाद फाइनल हो गई है। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी। इसके आसपास ही अक्षय और सनी देओल की फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिनका बॉक्स ऑफिस पर टकराना कंफर्म है। आइए देखते हैं अगले साल जनवरी में कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं... 2024 में फिल्मों के लिहाज से काफी अच्छा साल रहा। 2024 में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' और प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' जैसी कई दमदार फिल्में सिनेमाघरों में आई। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। 2025 में भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी है। जिनमें कंगना रनौत मोस्ट अवेटेड 'इमरजेंसी' भी शामिल है। इसके साथ ही कई और फिल्में साल के शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। हम आपको जनवरी में रिलीज होने वाले फिल्मों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं। (Image-Google)

Azaad:फिल्म आजाद में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन एक साथ नजर आएंगे। यह फिल्म दोनों की डेब्यू फिल्म है। फिल्म के धमाकेदार टीजर के बाद दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। फिल्म के दूसरे पोस्टर के हिसाब से अमन और राशा रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर के साथ अजय ने कैप्शन में लिखा, "हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ, एक वफादार घोड़ा ज़रूर रहा है। (Image-Google)

Emergency: इंदिरा गांधी की जिंदगी पर आधारित फिल्म इमरजेंसी को रिलीज करने के लिए कंगना रनौत को काफी मशक्कत झेलनी पड़ी। फाइनली उन्होंने दर्शकों को जानकारी दी कि फिल्म 17 जनवरी 2025 में रिलीज हो रही है। फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत हैं। कंगना रनौत ने ही फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है। (Image-Google)

Fateh: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज की एक्शन से भरपूर फिल्म फ़तेह 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। अपने जन्मदिन पर रिलीज़ की तारीख की घोषणा करते हुए, सोनू सूद ने फ़तेह को "देश की सबसे बेहतरीन एक्शन फ़िल्म" बताया। उन्होंने एक बंदरगाह पर काले और सफ़ेद सूट में खुद को दिखाते हुए नए पोस्टर शेयर किए और एक दूसरे पोस्टर में जैकलीन फ़र्नांडीज एक पुल के नीचे हाथ पकड़े हुए नज़र आ रही हैं। (Image-Google)

Ekkis: अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत के साथ श्रीराम राघवन के निर्देशन में अपनी अगली फिल्म 'इक्कीस' के लिए तैयार हैं। 1971 के युद्ध पर बनी फिल्म इक्कीस की रिलीज डेट भी 10 जनवरी 2025 है। मूवी में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ धर्मेंद्र भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। (Image-Google)

Sky Force:स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 1965 के युद्ध के दौरान भारत के पहले हवाई हमले को दर्शाती है। फिल्म को जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। (Image-Google)

Malamaal Weekly 2: 2006 में आई फिल्म Malamaal Weekly का ये सीक्वल है। फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में परेश रावल और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं।

Lahore 1947: सनी देओल और आमिर खान की मचअवेटेड फिल्म लाहौर 1947 की रिलीज डेट भी 26 जनवरी 2025 बताई जा रही है। फिल्म को भारत के विभाजन के आधार पर बनाया जा रहा है। (Image-Google)