बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं,जिन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बनाने से पहले खुद पर बहुत मेहनत की और फैट टू फिट होने के बाद बॉलीवुड में एंट्री ली। (image source: instagram)
सारा अली खान अक्सर मोटापे और PCOD को लेकर खुलकर बात करती रही हैं। उन्होंने कभी अपने मोटापे को किसी से छिपाया नहीं, बल्कि अपनी Fat to Fit Journey से सबके लिए मिसाल कायम किया है। केदारनाथ फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले सारा अली खान का वजन काफी ज्यादा था। लेकिन अब वो कितनी Attractive हैं ये किसी से छिपा नहीं है। (Image source: instagram)
भूमि पेडनेकर को आपने पहली बार फिल्म 'जोर लगा के हईशा' में देखा था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना काफी वजन बढ़ाया था। इस फिल्म में उन्होंने एक मोटी शादीशुदा महिला की भूमिका निभाई थी। फिल्म के ठीक बाद ही उनमें ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन दिखा कि लोग उन्हें पहचान तक नहीं पाए। (image source: google )
सोनाक्षी सिन्हा भी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने डेब्यू से पहले अपना वजन कम किया है। दबंग से अपने करियर की शुरुआत करने से पहले उन्होंने 30 किलो वजन कम किया था। इसके लिए उन्होंने वेट ट्रेनिंग से लेकर योगा अपनी फिटनेस रूटीन में शामिल किया था। (image source: google)
जरीन खान ने भी अपने डेब्यू से पहले अपना काफी वजन घदाया था। उन्होंने खुद इस पर कई बार खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे डेब्यू फिल्म से पहले उन्होंने अपने वजन पर काम किया और कुछ ही महीनों में Fat to Fit लुक पाया।(image source: google)
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है। आलिया ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। इस फिल्म से पहले ही अभिनेत्री ने काफी वजन कम किया था।(image source google: instagram)
परिणीति चोपड़ा ने फैट टू फिट की जर्नी सिर्फ दो सालों में पूरी की है। परिणीति आज बॉलीवुड की सिजलिंग एक्ट्रेसेज को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं।
(image source: google)
सोनम कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की सांवरिया से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने 35 किलो वजन कम किया था। इस फिल्म से पहले सोनम का वजन 89 किलो था।(image source: google)