Image Source : Instagram
शाहरुख खान के इस लग्जरी हाउस का मजा आप भी ले सकते हैं।(image source: social media)
शाहरुख खान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं। उनके मुंबई स्थित बंगले 'मन्नत' के बाहर हमेशा फैन्स की भीड़ लगी रहती है। हालांकि, देश-विदेश में उनके कई और शानदार घर भी हैं। इनमें से एक खास घर दिल्ली में है, जहां शाहरुख खुद नहीं रहते, लेकिन इसका उनके जीवन से गहरा जुड़ाव है। इस घर को उनकी पत्नी और डिजाइनर गौरी खान ने बड़े प्यार और मेहनत से सजाया है, और हर कोना लग्जरी का अहसास कराता है।(image source: social media)
दिल्ली स्थित इस घर को वेकेशन होम या हाउस पार्टी के लिए बुक किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसे शाहरुख के पर्सनैलिटी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। घर के हर कमरे में उनकी और उनके परिवार की तस्वीरें लगी हैं, जिससे वहां ठहरने वालों को उनकी मौजूदगी महसूस होती है। शाहरुख के फैन्स के लिए यह घर एक यादगार अनुभव का मौका देता है।(image source: social media)
गौरी खान, जिन्होंने कई सेलेब्रिटीज के घरों को अपने एक्सक्लूसिव टच से सजाया है, उन्होने इस घर को भी रि-डिजाइन किया है। शाहरुख ने खुद इस घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं और बताया था कि इसे हॉलीडे होम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस घर को बुकिंग साइट्स पर बुक किया जा सकता है, और यह होटल की तरह सुविधाएं प्रदान करता है।(image source: social media)
इस घर की सजावट यूरोपियन रॉयल स्टाइल में की गई है। कॉमन एरिया में एक खूबसूरत फायरप्लेस है, जिसके ऊपर गोल्डन मिरर लगा है। ग्रे और ब्राउन टोन के सोफे, झूमर और इंडोर प्लांट्स इसे क्लासी और आकर्षक बनाते हैं। ड्रॉइंग रूम से सटा हुआ डाइनिंग एरिया भी इसी थीम में तैयार किया गया है।(image source: social media)
लिविंग एरिया में बड़ा पियानो और स्टाइलिश लैंप इसकी शान बढ़ाते हैं। वहीं, बेडरूम व्हाइट और बेज कलर की थीम पर आधारित है। इसमें किंग साइज बेड, साइड टेबल लैंप और दीवारों पर टंगी फैमिली तस्वीरें इसे खास बनाती हैं। रेड पॉप अप कलर थीम को शानदार टच देता है। (image source: social media)
शाहरुख ने इस घर को अपने शुरुआती दिनों की यादों से जोड़ते हुए इसे प्यार और खास यादों से भरा बताया है। उन्होंने फैन्स को इसमें ठहरने और उनकी लाइफस्टाइल का अनुभव करने का मौका दिया है। यह घर न केवल शानदार है, बल्कि इसमें एक्टर की पर्सनैलिटी और उनकी जिंदगी की झलक भी मिलती है। (image source: social media)