Get App

Movies January 2025: अगले महीने बजेगा इन फिल्मों का डंका, कंगना की इमरजेंसी तो अजय देवगन की आजाद भी शामिल

जनवरी 2025 में ऐतिहासिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित 6 फिल्में रिलीज होंगी। इनमें 'इक्कीस' (1971 युद्ध), 'आजाद' (महाराणा प्रताप), 'इमरजेंसी' (इंदिरा गांधी), 'स्काई फोर्स' (1965 एयरस्ट्राइक), 'लाहौर' (विभाजन), और 'फतेह' (साइबर क्राइम) शामिल हैं। ये फिल्में 10 से 26 जनवरी के बीच रिलीज होंगी, दर्शकों के लिए एक शानदार सिनेमाई अनुभव लेकर

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 19:13
Movies January 2025: अगले महीने बजेगा इन फिल्मों का डंका, कंगना की इमरजेंसी तो अजय देवगन की आजाद भी शामिल

आजाद
अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर इस फिल्म में एक परिवार और उनके वफादार घोड़े की कहानी है। यह मूवी महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक से प्रेरित मानी जा रही है। यह फिल्म कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से क्लैश करेगी और 17 जनवरी को रिलीज होगी।(image source: social media)

इमरजेंसी
कंगना रनौत स्टारर यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी और उनके कार्यकाल के दौरान लगे आपातकाल पर आधारित है। यह फिल्म भी 17 जनवरी को रिलीज होगी।(image source: social media)

स्काई फोर्स
अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। इसमें भारत की तरफ से की गई साहसी एयरस्ट्राइक को दिखाया जाएगा। इसकी रिलीज डेट 24 जनवरी तय की गई है।(image source: social media)

लाहौर
आमिर खान, सनी देओल और विकी कौशल अभिनीत यह फिल्म भारत-पाक विभाजन के दौरान की दर्दनाक और भावनात्मक कहानी पेश करती है। यह फिल्म 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।(image source: social media)

फतेह
सोनू सूद स्टारर यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और साइबर क्राइम पर आधारित है। यह हिस्टोरिकल तो नहीं, लेकिन समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है। यह मूवी 10 जनवरी को रिलीज होगी।(image source: social media)

MoneyControl News

First Published: Dec 21, 2024 7:13 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें