Get App

Naga-Sobhita Wedding: सगाई से लेकर सात फेरों तक, ट्रेडिशनल लुक में अप्सरा से कम नहीं लगी शोभिता!

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ शादी की। इस निजी समारोह में केवल करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए। शादी से पहले रस्में जैसे पेल्ली कुथुरू, मंगल स्नान, और सगाई समारोह का आयोजन किया गया। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं

अपडेटेड Feb 22, 2025 पर 13:45
Story continues below Advertisement
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। यह शादी एक निजी और भव्य समारोह था, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने शादी की तस्वीरें साझा कर खुशी जाहिर की और शोभिता का परिवार में स्वागत किया।(image source : instagram)

शादी से पहले तेलुगु परंपराओं के अनुसार कई रस्में आयोजित की गईं। इनमें पेल्ली कुथुरू रस्म खास रही, जिसमें शोभिता ने लाल रंग की पारंपरिक साड़ी और सोने की ज्वेलरी पहनी। उनकी बिंदी और पारंपरिक आभूषणों ने उनकी सुंदरता को और बढ़ा दिया। (image source : instagra)

मंगल स्नान की रस्म, जिसे हल्दी कहा जाता है, वो भी समारोह का हिस्सा थी। इसमें शोभिता ने पीले रंग की साड़ी पहनी और अपने लुक को गोल्डन ज्वेलरी और एक पारंपरिक नथ के साथ पूरा किया। उनकी सादगी और पारंपरिक परिधान ने सबका ध्यान खींचा। (image source: instagram)

सगाई के बाद शोभिता ने एक बॉर्डर वाली कांजीवरम साड़ी पहनी। उन्होंने इसे हल्की ज्वेलरी और गजरे से सजे बालों के साथ सजाया। यह परिधान उनकी पारंपरिक और शालीनता भरी शैली का प्रतिनिधित्व करता है।(image source: instagram)

अपनी सगाई के दिन, शोभिता ने पेस्टल रंग के सिल्क लहंगे में अपनी खूबसूरती बिखेरी। उन्होंने मिनिमल मेकअप और हल्की ज्वेलरी के साथ अपने लुक को साधारण लेकिन आकर्षक रखा। इस मौके पर नागा चैतन्य और शोभिता की जोड़ी ने सभी का दिल जीत लिया। (image source: instagram)

शादी के दिन शोभिता ने कांजीवरम सिल्क की सोने की जरी वाली साड़ी पहनी, जिसे पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी से सजाया। उनका यह रॉयल लुक बेहद शानदार था। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपनी आंखों को खास तौर पर हाइलाइट किया, जो उनके लुक को और खास बना रहा था। (image source : instagram)

इस भव्य शादी की तस्वीरें और विवरण ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। फैंस और शुभचिंतक दोनों को इस जोड़ी का यह नया सफर बेहद पसंद आया और सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। (image sourde: instagram)