Get App

Samantha की लग्जरी लाइफ, शोभिता को पीछे छोड़ती नागा चैतन्य की एक्स वाइफ, फीस और नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग!

सामंथा रुथ प्रभु ने 2010 में अपने करियर की शुरुआत की और आज 101 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक हैं। वे फिल्मों, विज्ञापनों, और ब्रांड शूट्स से कमाई करती हैं। उनके पास लग्जरी कारों और 8 करोड़ का डुप्लेक्स अपार्टमेंट है। 'पुष्पा' और 'सिटाडेल' जैसी प्रोजेक्ट्स से उन्हें बड़ी फीस मिली

MoneyControl News
अपडेटेड Jan 23, 2025 पर 19:04
Samantha की लग्जरी लाइफ, शोभिता को पीछे छोड़ती नागा चैतन्य की एक्स वाइफ, फीस और नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा की कुल संपत्ति लगभग 101 करोड़ रुपये है, जिसे उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा से हासिल किया है। वे फिल्मों के अलावा विज्ञापनों और ब्रांड शूट्स से भी अच्छी कमाई करती हैं। सामंथा एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। सिटाडेल: हनी बनी वेब सीरीज में उनके काम के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये मिले। (image source: instagram)

पुष्पा: द राइज़ में उनके आइटम सॉन्ग ऊ अंटावा के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली थी। इसके अलावा, सामंथा के पास 8 करोड़ रुपये का एक शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट है, जो उनकी  लग्जरी लाइफ को दर्शाता है।(image source: instagram)

उनके गैराज में कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। इनमें जगुआर एक्सएफ, लैंड रोवर, ऑडी क्यू7, पोर्शे केमैन जीटीएस, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, और मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी शामिल हैं। यह कलेक्शन उनकी पसंद और जीवनशैली की झलक देता है। (image source: instagram)

सामंथा ने अपने करियर के दौरान न केवल खुद को एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में स्थापित किया, बल्कि अपनी  संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल से भी मिसाल पेश की है। उनकी उपलब्धियां उन्हें साउथ सिनेमा की सबसे सफल एक्ट्रेरों में से एक बनाती हैं।(image source: instagram)

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के बीच सामंथा की इन उपलब्धियों ने भी ध्यान खींचा है। यह दिखाता है कि सामंथा न केवल एक शानदार कलाकार हैं बल्कि उनकी जीवनशैली  काबिल  ए तारीफ भी है।(image source : instagram)

MoneyControl News

First Published: Jan 23, 2025 7:04 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें