Get App

Nayanthara and Dhanush Controversy: धनुष से विवादों के बीच जानिए आखिर कौन हैं नयनतारा

साउथ की सुपरस्टार नयनतारा आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में जवान, चंद्रमुखी जैसी कई बेहतरीन फिल्म दी है. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म कन्नप्पा है जो की दिसंबर में रिलीज होने वाली है’, एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों के बाद अब बॉलीवुड में एंट्री कर ली है, इसके साथ ही उनकी लव लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 17:01
Story continues below Advertisement
साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ नयनतारा किसी पहचान की मुहताज नहीं हैं। आइए अभिनेत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से जुड़े कुछ अहम और अनकहे पहलुओं पर गौर फरमा लेते हैं (image source: instagram)

साउथ अभिनेत्री नयनतारा को लोग अब पैन इंडिया स्टार के तौर पर जानते हैं। 18 नवंबर 1984 को बेंगलुरू में जन्मीं नयनतारा का असली नाम 'डायना मरियम कुरियन' है। (image source: instagram)

धर्म बदलने से लेकर लव अफेयर तक के लिए नयनतारा खूब विवादों में भी रही हैं। बावजूद इन सबके उन्होंने इंडस्ट्री में हर कदम पर खुद को साबित किया है। यही वजह है कि उन्हें साउथ की ‘लेडी सुपरस्टार’ का खिताब हासिल है। (image source: instagram )

अभिनेत्री अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करती हैं। लोगों को उनकी ऑन स्क्रीन उपस्थिति कितनी पसंद आती है। इसका अंदाज उनकी लगातार बढ़ती फीस और अवॉर्ड्स से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं जब ‘लेडी सुपरस्टार’ ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया तो उन्होंने नॉर्थ में भी सफलता का परचम लहरा दिया। (image source: instagram)

उनकी पहली ही फिल्म 11 सौ करोड़ की रही। आपको जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा की डेब्यू फिल्म के पास हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब है। (image source: instagram)

साल 2003 की मलयालम फिल्म ‘मनासिनकारे’ से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं नयनतारा कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। लेकिन वह पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम मॉडलिंग जरूर करती थीं। उसी दौरान ‘मनासिनकारे’ के निर्देशक ने नयनतारा को ये फिल्म ऑफर की। लेकिन नयनतारा ने ये फिल्म ठुकरा दी थी। निर्देशक के बहुत बोलने पर वह इस फिल्म में काम करने को तैयार हुईं और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। (image source: instagrm)

उन्होंने साल 2005 में फिल्म ‘अय्या’ से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और फिर फिल्म ‘लक्ष्मी’ से नयनतारा ने तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा। एक्ट्रेस की सबसे सफल फिल्म ‘चंद्रमुखी’ रही। इस फिल्म में नयनतारा के साथ रजनीकांत नजर आए। नयनतारा ने मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अपने एक्टींग से दर्शकों का दिल जीता लिया.(image source: instagram)

इसी बीच एक्ट्रस ने बीते साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और इसकी कमाई ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। फिल्म में अभिनेत्री ने किंग खान के साथ रोमांस के साथ जबर्दस्त एक्शन भी करती नजर आईं। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म से नयनतारा के करियर को नई उड़ान मिली। (image source: instagram)

नयनतारा ने प्रभुदेवा के साथ अपने रिश्ते के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों का रिश्ता फिल्म 'विल्लु' के सेट पर शुरू हुआ था। इस फिल्म में नयनतारा लीड रोल में नजर आई थीं, और प्रभुदेवा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। नयनतारा और प्रभुदेवा शादी भी करना चाहते थे। प्रभुदेवा के प्यार में नयनतारा ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था। अभिनेत्री मूल रूप से ईसाई थीं, उनका जन्म कट्टर ईसाई परिवार में हुआ था लेकिन प्रभु देवा से शादी करने के लिए साल 2011 में उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया था।(image source: instagram)

नयनतारा ने साल 2022 में विग्नेश शिवन से शादी की और दोनों के जुड़वा बच्चे यूइर और उलगम हैं। (image source: instagram)

Story continues below Advertisement