Credit Cards

Happy Birthday Prabhash: साउथ सुपर स्टार प्रभाष की वो फिल्में जिसने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Prabhas top movies: साउथ सुपरस्टार प्रभाष ने कई सारी सुपर हिट फिल्में की है। प्रभाष ने इंडियन सिनेमा पर अपना एक तरह से अपना कब्जा कर रखा है। हाल ही में आई फिल्म कल्कि 2898 एडी जहां लोगों को काफी पसंद आई वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड तोड़ दिए। प्रभाष एकमात्र ऐसे इंडियन एक्टर हैं, जिनकी टॉप 10 बिगेस्ट ओपनिंग फिल्मों में सबसे ज्यादा फिल्में हैं। ऐसे में हम आज आपको प्रभाष के उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

अपडेटेड Oct 23, 2024 पर 10:19
Story continues below Advertisement
योगी यह फिल्म 2007 में आई थी। इस फिल्म प्रभास ने ईश्वर प्रसाद का किरदार निभाया है। जो अपने मां से बहुत प्यार करता है लेकिन कई कारणों से उसे अपराधी बनना पड़ता है।

बाहुबली
बाहुबली प्रभाष को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाली फ़िल्म फ़्रेंचाइज़ी है। बाहुबली: द बिगिनिंग में प्रभाष ने महेन्द्र बाहुबली और अमरेन्द्र बाहुबली का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹600-650 करोड़ कमाए, जिससे यह दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बन गई थी।

बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न
यह प्रभाष की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़िल्म की सफलता के बाद प्रभाष के घर शादी के लिए देश-विदेश से 6,000 रिश्ते आए थे. इस फिल्म ने दुनिया भर में 1430 करोड़ की कमाई की थी।

कल्कि 2898 एडी
यह प्रभाष की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फ़िल्म है. इस फ़िल्म में कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारों ने अपना किरदार निभाया है। इस फिल्म ने अबतक 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Darling सबसे बढ़कर हम
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म प्रभाष की सबसे सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में जहां कमाल के डॉयलोग है तो रोमांस और कॉमेडी भी भरपूर है।

रिबेल
रिबेल 2012 में सिनेमाघरों में लगा था। इस फिल्म ने प्रभाष को दक्षिण भारत की फिल्मों में एक अलग पहचान दिलाई थी। इस फिल्म में प्रभाष ने ऋषि का किरदार निभाया है जो अपने माता पिता के हत्या के बाद दुश्मनों से बदला लेता है।


योगी
यह फिल्म 2007 में आई थी। इस फिल्म प्रभाष ने ईश्वर प्रसाद का किरदार निभाया है। जो अपने मां से बहुत प्यार करता है लेकिन कई कारणों से उसे अपराधी बनना पड़ता है।

Chatrapathi (हुकूमत की जंग)
यह फिल्म 2005 आई थी । इस फिल्म में पार्वती के परिवार को जब श्रीलंका के तट पर एक गाँव छोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है, वह अपने बेटे शिवा से अलग हो जाती है। शिवा अपनी माँ से मिलने के लिए अपने दुष्ट सौतेले भाई सहित कई दूसरे चीजों का सामना करता है। इस फिल्म में प्रभाष ने शिवा का किरदार निभाया है।