Get App

कपूर परिवार ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राज कपूर की 100वीं जयंती पर फिल्म फेस्टिवल का दिया निमंत्रण

राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें "राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल" के लिए आमंत्रित किया। करीना कपूर ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की। 13-15 दिसंबर को 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्मों का प्रदर्शन होगा

अपडेटेड Dec 18, 2024 पर 08:53
Story continues below Advertisement
भारतीय सिनेमा के 'ग्रेट शो मैन' राज कपूर की 100वीं जयंती का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। कपूर परिवार इस मौके पर भव्य उत्सव की तैयारी में लगा हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया है। परिवार ने खुशी के इस अवसर को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। (image source: instagram)

कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी को इस फिल्म फेस्टिवल के लिए निमंत्रण दिया है। इस दौरान पूरा परिवार एक साथ नजर आया, और उन्होंने मुलाकात के दौरान तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। करीना कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, और रिद्धिमा कपूर ने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। (image source: instagram)

इन तस्वीरों में कपूर सिस्टर्स, यानी करीना और करिश्मा कपूर, प्रधानमंत्री मोदी से ऑटोग्राफ मांगते हुए नजर आईं। यह एक दिलचस्प पल था, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रहा है। (image source: instagram)

करीना कपूर ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी उनके बच्चों टिम और जेह को ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह खास पल फैमिली के लिए बेहद यादगार बना। (image source: instagram)

करीना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हमारे दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और उनकी विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमें आमंत्रित किया गया, इसके लिए हम बहुत विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।' (image source: instagram)

उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसी विशेष दोपहर के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद। इस मील के पत्थर का जश्न मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।' करीना ने राज कपूर की फिल्मों के दुबारा प्रदर्शन पर भी खुशी जताई। (image source: instagram)

करीना ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि कपूर परिवार भारतीय सिनेमा में दादाजी के योगदान का जश्न मना रहा है। इस दौरान राज कपूर की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन 'राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल' के माध्यम से किया जाएगा, जो 13-15 दिसंबर, 2024 तक होगा। (image source: instagram)

राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर उनकी चर्चित फिल्मों जैसे 'आग' (1948), 'बरसात' (1949), 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'जागते रहो' (1956), 'जिस देश में गंगा बहती है' (1960), 'संगम' (1964), 'मेरा नाम जोकर' (1970), 'बॉबी' (1973), और 'राम तेरी गंगा मैली' (1985) को दिखाया जाएगा। ये फिल्में 13 से 15 दिसंबर तक भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी, जहां टिकट की कीमत 100 रुपये होगी। (image source: instagram)