Get App

ना सुनीधि, ना श्रेया... ये हैं भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर, करोड़ों में है नेटवर्थ

भारत के यंग सिंगर्स में श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, सुनीधि चौहान, अरिजीत सिंह और आतिफ असलम का नाम हमेशा सुर्खियों में रहता है। इन सिंगर्स ने अपनी आवाज के दम पर न केवल एक विशाल फैन बेस बनाया है, बल्कि शानदार कमाई भी की है। जहां एआर रहमान भारत के सबसे अमीर सिंगर माने जाते हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1728 करोड़ रुपये है, वहीं सबसे रईस फीमेल सिंगर कौन हैं, यह सवाल अब सामने आया है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 10:07
Story continues below Advertisement
जब बात भारत की सबसे अमीर महिला सिंगर की होती है, तो श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान या फिर नेहा कक्कड़ का नाम दिमाग में आता है, लेकिन इन सबमें से कोई भी इस सूची में टॉप पर नहीं है। भारत में सबसे ज्यादा दौलत रखने वाली महिला सिंगर की उम्र 34 साल है और उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं, जिन्होंने उन्हें प्रसिद्धि और धन दोनों दिलाया है।(image source: instagram)


भारत की सबसेअमीर सिंगर कोई और नहीं, बल्कि तुलसी कुमार हैं, जो इंडियन प्लेबैक सिंगर, रेडियो जॉकी और म्यूजिशियन हैं। तुलसी कुमार, जो टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की बेटी हैं, अपनी दौलत के लिए प्रसिद्ध हैं। तुलसी कुमार की कुल नेट वर्थ 210 करोड़ रुपये बताई जाती है, जो उन्हें भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर बनाती है। (image source: instagram)

तुलसी कुमार टी-सीरीज के लोकप्रिय यूट्यूब चैनल 'किड्स हट' की मालिक भी हैं। इसके अलावा, वे प्रत्येक गाने के लिए 7 से 10 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करती हैं। अपनी संगीत यात्रा के दौरान तुलसी ने कई शानदार हिट गाने दिए हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। (image source: instagram)

तुलसी कुमार ने न केवल अपनी आवाज से बल्कि अपने समृद्ध पारिवारिक व्यवसाय से भी अपार संपत्ति अर्जित की है। उनके संगीत की सफलता और व्यवसायिक नेतृत्व ने उन्हें भारत के सबसे रईस महिला सिंगर का दर्जा दिलाया है।(image source: instagram)

तुलसी कुमार के बाद भारत की दूसरी सबसे अमीर फीमेल सिंगर श्रेया घोषाल हैं, जिनकी नेट वर्थ लगभग 180 से 185 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। श्रेया ने अपने करियर के दौरान कई सुपरहिट गाने दिए हैं और उनकी आवाज की तारीफ हर जगह होती है। (image source: instagram) (image source: instagram)

तीसरे नंबर पर सुनिधि चौहान हैं, जिनकी नेट वर्थ 100 से 110 करोड़ रुपये के बीच है। सुनिधि भी भारत की सबसे सफल और चर्चित सिंगर्स में से एक मानी जाती हैं, और उन्होंने भी कई हिट गाने गाए हैं जो आज भी लोगों की जुबां पर हैं।(image source: instagram)

इसके बाद आशा भोसले का नाम आता है, जो अपनी बेहतरीन गायकी के लिए जानी जाती हैं। आशा भोसले की नेट वर्थ 80 से 100 करोड़ रुपये के बीच है, और वह भारतीय संगीत उद्योग की सबसे प्रतिष्ठित गायिकाओं में से एक मानी जाती हैं। (image source: instagram)

इस प्रकार, तुलसी कुमार ने अपनी मेहनत, टैलेंट और व्यावसायिक सफलताओं से भारतीय सिंगिंग उद्योग में खुद को सबसे अमीर फीमेल सिंगर के रूप में स्थापित किया है। (image source: instagram)