Sidharth-Kiara Photo: शादी के बाद सिद्धार्थ संग पहली बार दिखीं कियारा, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल

Sidharth Kiara Wedding Photo: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) मंगलवार सात फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए। शादी होटल में दोनों के परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई। होटल में सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा था। कपल पांच फरवरी को ही जैसलमेर पहुंच गया था और तभी से दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए थे।

अपडेटेड Feb 08, 2023 पर 19:16
Story continues below Advertisement
Sidharth Kiara Wedding Photo: शादी के समारोह में अभिनेत्री जूही चावला, अभिनेता शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और करण जौहर आदि शामिल हुए। इससे पहले होटल में बारात निकाली गई। बारात पंजाबी ढोल एवं संगीत के साथ निकाली गई जिसमें करण जौहर, शाहिद कपूर और वर वधू के परिवार के सदस्यों ने जमकर डांस किया।

Sidharth Kiara Wedding Photo: इसके बाद कियारा और सिद्धार्थ ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। और फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई। अब उनकी शादी के बाद कपल रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गया है।

Sidharth Kiara Wedding Photo: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के संगीत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभिनेत्री जूही चावला, अभिनेता शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत और करण जौहर सहित अन्य कलाकारों के साथ सोमवार शाम को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में पहुंचीं।

Sidharth Kiara Wedding Photo: जूही चावला ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कियारा-सिद्धार्थ को शादी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी काफी सुंदर है। उन्होंने उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Sidharth Kiara Wedding Photo: शादी के लिए सूर्यगढ़ के होटल को शानदार तरीके से सजाया गया था और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की हैं, जो वायरल हो गई हैं।

Sidharth Kiara Wedding Photo: आलिया भट्ट से लेकर कैटरीना कैफ तक ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिद्धार्थ और कियारा को शादी की बधाई दी है। सितारों के पोस्ट वायरल हो रहे हैं।

Sidharth Kiara Wedding Photo: शादी के बाद पहली बार सिद्धार्थ और कियारा बुधवार को एक साथ नजर आए। कपल को जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ देखा जा सकता है।

Sidharth Kiara Wedding Photo: नई दुल्हन कियारा जैसलमेर एयरपोर्ट पर मांग में सिंदूर लगाए और हाथों में चूड़ा सजाए बेहद खूबसूरत लग रही थी। इस दौरान कपल काफी खुश नजर आ रहा था। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ अपनी पत्नी कियारा का हाथ थामे दिखे।

Sidharth Kiara Wedding Photo: सिद्धार्थ की दुल्हन बनकर कियारा के चेहरे पर साफ तौर पर ग्लो और खुशी देखा जा सकता है। वहीं, सिद्धार्थ भी हमेशा के लिए अपने प्यार को पाकर खुशी से गदगद नजर आए। दोनों मीडिया को पोज भी दिए।