एक्ट्रेस शोभिता ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में वह एक परफेक्ट साउथ इंडियन ब्राइड लग रही हैं। उन्होंने गोल्डन कलर की पारंपरिक कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने हैवी गोल्ड ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया। उनके इस शाही अंदाज को देखकर फैंस काफी प्रभावित हुए।(image source: instagram)
शोभिता ने अपने ब्राइडल लुक को सोलह श्रृंगार के साथ पूरा किया। उन्होंने लॉन्ग नेकलेस, माथा पट्टी, नोज रिंग, और हाथों में पारंपरिक चूड़ियां पहनी थीं। उनका यह लुक इतना शानदार था कि सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।(image source: instagram)
शोभिता ने अपनी शादी की सभी रस्मों को पारंपरिक तरीके से निभाया। उनकी इस अद्भुत शादी की तारीफ फैंस और सेलेब्स दोनों कर रहे हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस ने ढेरों प्यारे कमेंट्स किए।(image source: instagram)
एक इंटरव्यू में शोभिता ने खुलासा किया था कि उनके परिवार में शादी में दो साड़ियां पहनने की परंपरा है। उन्होंने शादी के दौरान एक कांजीवरम साड़ी और दूसरी व्हाइट-रेड कलर की पारंपरिक साड़ी पहनी। दोनों लुक्स में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।(image source: instagram)
शोभिता के ब्राइडल लुक ने उनके फैंस का दिल जीत लिया। उनकी तस्वीरों पर एक फैन ने लिखा, "आप सबसे खूबसूरत ब्राइड हैं।" उनकी पारंपरिक और शानदार अंदाज की हर जगह तारीफ हो रही है।(image source: instagram)
शोभिता और नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को शादी की। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। शादी की रस्मों में दोनों मस्ती करते हुए नजर आए, जिससे उनकी खुशहाल जिंदगी की झलक मिलती है।(image source: instagram)
शोभिता की शादी का एक वीडियो खासा चर्चा में है। इस वीडियो में सिंदूर भरने के दौरान वह इमोशनल हो गई थीं। उनकी आंखों में खुशी और भावनाओं का अद्भुत मिश्रण देखा जा सकता है, जिसने फैंस का दिल छू लिया।(image source: instagram)
शादी की तस्वीरों और वीडियो ने फैंस के बीच गहरा प्रभाव डाला है। उनकी शादी का हर पल बेहद खास और पारंपरिक अंदाज में संपन्न हुआ। यह शादी न केवल उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पल है बल्कि उनके फैंस के लिए भी यादगार बन गई है। (image source: instagram)