Get App

फरवरी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेबसरीज, मिलेगा इंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज

OTT release In February 2023: साल 2023 का पहला महीना यानी जनवरी लगभग खत्म होने वाला है। ऐसे में आने वाले महीने यानी फरवरी में OTT पर दर्शकों को इंटरटेनमेंट का भारी भरकम डोज मिलने वाला है। फरवरी में अलग अलग OTT प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं जिनका ऑडियंस लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रही थी। आइये जानते हैं उन फिल्मों और वेबसीरीज के बारे में जो फरवरी में OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं।

Curated By: Abhishek Nandan
अपडेटेड Jan 29, 2023 पर 21:41
फरवरी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेबसरीज, मिलेगा इंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज

1- ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर- डिज्नी+ हॉटस्टार, 1 फरवरी
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर 1 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। रेयान कूगलर द्वारा निर्देशित और लेटिटिया राइट, लुपिता न्योंगो और दानई गुरिरा अभिनीत मार्वल की यह सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर' का दूसरा भाग है। बता दे कि फिल्म में वाकांडा के राजा की मृत्यु के बाद बाहरी ताकतों से वकांडा को बचाने की लड़ाई दिखाई गई है।

2- क्साल- नेटफ्लिक्स, 3 फरवरी
यह क्राइम थ्रिलर वेबसरीज 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में दिल्ली के एक स्कूल की कहानी दिखाई जाएगी। जहां तीन लड़के दिल्ली के पॉश इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला लेते हैं और जहां पर बेहद ही नाटकीय तरीके से हिंसक घटनाएं होने लगती हैं।

3- यू सीजन 4- नेटफ्लिक्स, 9 फरवरी
यू एक काफी फेमस वेबसीरीज है। इसका चौथा पार्ट 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। बता दें कि इसके चौथे सीजन को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट 9 फरवरी को और दूसरा सीजन 9 मार्च को रिलीज होगा।

4- फर्जी- अमेजन प्राइम वीडियो, 10 फरवरी
फर्जी से शाहिद कपूर OTT की दुनिया में इंट्री कर रहे हैं। शाहिद के साथ इसमें साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर विजय सेतुपति और अभिनेत्री राशी खन्ना भी नजर आएंगे। वहीं इसमें केके मेनन भी दिखाई देंगे। बता दें कि यह वेबसरीज राज और डीके के द्वारा निर्देशित है जो इससे पहले फैमली मैन के दोनों सीजन को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।


5- योर प्लेस ऑर माइन- नेटफ्लिक्स, 10 फरवरी
योर प्लेस ऑर माइन वेबसीरीज 10 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी वेबसीरीज है जो दोस्तों के बारे में हैं। वे घरों की अदला बदली करते वक्त एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें