Get App

Top Educated Actors: एक्टिंग के साथ-साथ एजुकेशन में भी बेस्ट हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस

भारतीय सिनेमा में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं. कई एक्ट्रेसेस टैलेंटेड होने के साथ काफी पढ़ी-लिखी भी हैं, जिसमें क भारतीय सिनेमा में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं. कई एक्ट्रेसेस टैलेंटेड होने के साथ काफी पढ़ी-लिखी भी हैं, जिसमें कई बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है.

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 06:17
Story continues below Advertisement
कई टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं जो अपने अभिनय में माहिर तो हैं ही और उनकी पढ़ाई-लिखाई भी अच्छी-खासी हुई है. (IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी जो अपनी फिटनेस और खुबसुरती को लेकर चर्चा में रहती हैं दिशा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स डिग्री ली है.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

साउथ और बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपने एक्टींग का सिक्का इंडस्ट्री में चलाया है. तापसी की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने न्यू दिल्ली के गुरू तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने डिंपल से हर किसी को दीवाना बनाया है. वो जितनी खूबसूरत दिखती हैं उतनी ही गंभीर पढ़ाई की हैं. प्रीति ने क्रिमिनल साइकोलॉजी से मास्टर्स किया है.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. अगर इनकी एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने USA के टफ्ट यूनिवर्सिटी में बायो-जैनेटिक इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लिया था लेकिन बाद में इकोनॉमिक्स में स्विच कर लिया था.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अच्छी एक्ट्रेस हैं, काफी अच्छा गाती हैं और पढ़ाई में भी अच्छी हैं. परी ने मानचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमी में तीन डिग्री हासिल की है.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

टीवी इंडस्ट्री से करियर शुरू करने वाली विद्या बालन ने बॉलीवुड को भी कई हिट फिल्में दीं. विद्या के एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में मास्टर्स किया है.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को इंडस्ट्री में आए लगभग 10 साल हो गए हैं. कृति अच्छी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने इंजीनियरिंग की है. कृति ने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम्यूनिकेशन में बैचलर्स की डिग्री ली है.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

'पुष्पा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने साउथ के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. उनकी पिछली रिलीज फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे. रश्मिका की अगर पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने साइकोलॉजी विषय में स्नातक किया है. इसके अलावा रश्मिका ने जर्नलिज्म का भी कोर्स किया है इंग्लिश लिट्रेचर से मास्टर्स किया है.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय हाईपेड एक्ट्रेस हैं. दीपिका के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने माउंट कर्मल कॉलेज से बैचलर्स किया है. बाद में उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में भी आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था लेकिन एक साल के बाद उन्होंने अपना पूरा समय मॉडलिंग में देने का फैसला किया.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)

Story continues below Advertisement

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी अब जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आएंगी. अगर साई की एजुकेशन की बात करें तो उनहोंने जॉर्जिया से MBBS की डिग्री ली है. साई डॉक्टर हैं लेकिन एक्टिंग में अपना प्रोफेशन शुरू किया.(IMAGE SOURCE: INSTAGRAM)