साल 2025 में हिंदी सिनेमा का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। जनवरी से दिसंबर तक बड़े पर्दे पर कई धमाकेदार फिल्मों की कतार लग चुकी है। इनमें नए चेहरों का डेब्यू, दमदार कहानियां, और अद्भुत एक्शन देखने को मिलेगा। आइए, जानते हैं इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों के बारे में।(Image source: social media)
जनवरी 17: आजाद
अभिषेक कपूर की फिल्म ‘आजाद’ से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा डेब्यू कर रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में अमन अपने मामा की तरह हीरो बनने का सपना पूरा कर रहे हैं। ‘केदारनाथ’ और ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ जैसी फिल्मों के बाद अभिषेक से बड़ी उम्मीदें हैं।(Image source: social media)
फरवरी 07: लवयापा
आमिर खान के बेटे जुनैद और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर फिल्म ‘लवयापा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की रीमेक यह फिल्म हल्की-फुल्की रोमांटिक कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीतने का दावा करती है।(Image source: social media)
मार्च 28: सिकंदर
सलमान खान एक बार फिर एक्शन से भरपूर फिल्म ‘सिकंदर’ में धमाल मचाने वाले हैं। ए आर मुरुगदास द्वारा निर्देशित और रश्मिका मंदाना के साथ बनाई गई यह फिल्म बड़े बजट और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के लिए चर्चा में है।(Image source: social media)
अप्रैल 10: जाट
‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद सनी देओल अब ‘जाट’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में साउथ और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का जमावड़ा है, जिसमें रेजिना कसांड्रा और रणदीप हुड्डा जैसे नाम शामिल हैं।(Image source: social media)
मई 01: रेड 2
अजय देवगन एक बार फिर ‘रेड 2’ में राजस्व अधिकारी के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख के साथ अजय देवगन का कड़क अंदाज देखने को मिलेगा।(Image source: social media)
जून 06: हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त दर्शकों को हंसी के झरने में भिगोने के लिए तैयार है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडिज, नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, और फरदीन खान जैसे सितारे शामिल हैं।(Image source: social media)
जुलाई 25: परमसुंदरी
‘परमसुंदरी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर एक नई और ताजगीभरी प्रेम कहानी के साथ दर्शकों के सामने होंगे। यह फिल्म उत्तर और दक्षिण के मेल को खूबसूरती से दिखाने का प्रयास करेगी।(Image source: social media)
अगस्त 14: वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ‘वॉर 2’ में एक्शन का नया स्तर स्थापित करने के लिए तैयार है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से यशराज स्पाई यूनिवर्स को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।(Image source: social media)
सितंबर 05: बागी 4
फ्रेंचाइजी की अगली कड़ी ‘बागी 4’ से टाइगर श्रॉफ अपनी खोई हुई लोकप्रियता वापस पाने की कोशिश करेंगे। इस फिल्म में हरनाज संधू और पंजाबी सिनेमा की सोनम बाजवा भी नजर आएंगी।(Image source: social media)
Story continues below Advertisement
अक्तूबर 02: है जवानी तो इश्क होना है
डेविड धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में वरुण धवन और पूजा हेगड़े एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कहानी लेकर आएंगे। यह फिल्म वरुण के करियर के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।(Image source: social media)
नवंबर 14: दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की उम्र के अंतर वाली प्रेम कहानी ‘दे दे प्यार दे 2’ नए किरदारों और दिलचस्प ट्विस्ट के साथ वापसी कर रही है।(Image source: social media)
दिसंबर 25: अल्फा
साल के अंत में यशराज फिल्म्स अपनी महिला प्रधान फिल्म ‘अल्फा’ लेकर आ रही है। आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की इस फिल्म से यशराज स्पाई यूनिवर्स को और मजबूत बनाने की कोशिश होगी।(Image source: social media)