Get App

Year Ender 2024: इन सितारों ने ओटीटी पर किया धमाकेदार डेब्यू, शानदार एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन को नया रूप दिया है, जहां हर तरह का कंटेंट मौजूद है। 2024 में अनन्या पांडे, करीना कपूर, मनीषा कोइराला, फरदीन खान, कृति सेनन, शिल्पा शेट्टी और जुनैद खान ने धमाकेदार ओटीटी डेब्यू किए। 'कॉल मी बे, 'जाने जा,' 'हीरामंडी,' 'दो पत्ती,' और 'महाराज' ने दर्शकों का दिल जीता

अपडेटेड Dec 15, 2024 पर 19:53
Story continues below Advertisement
Year Ender 2024: इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई स्टार्स की फिल्में और वेब सीरीज आईं, जिन्होंने साबित किया कि अच्छे कंटेंट और शानदार एक्टिंग को हमेशा पसंद किया जाता है। (image source : social media)

अनन्या पांडे ने अपनी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' के साथ ओटीटी पर शानदार शुरुआत की। इस शो में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया।(image source : instagram)

करीना कपूर ने नेटफ्लिक्स पर मिस्ट्री थ्रिलर "जाने जा" से डेब्यू किया। इस फिल्म ने न केवल दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि करीना के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक सफल शुरुआत साबित हुई।(image source : instagram)

मनीषा कोइराला ने संजय लीला भंसाली की सीरीज "हीरामंडी" के जरिए ओटीटी पर कदम रखा। इस शो में मल्लिकाजान का उनका किरदार और दमदार प्रदर्शन ने करोड़ों दिलों को जीता।(image source : instagram)

फरदीन खान ने भी इसी साल "हीरामंडी" से ओटीटी पर डेब्यू किया। लंबे समय बाद उनकी वापसी दर्शकों के लिए खास रही और शो को भी सराहा गया।(image source : instagram)

कृति सेनन ने ओटीटी पर अपनी फिल्म "दो पत्ती" के जरिए जोरदार एंट्री की। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता और उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई।(image source : instagram)

शिल्पा शेट्टी ने रोहित शेट्टी की सीरीज "इंडियन पुलिस फोर्स" से ओटीटी पर डेब्यू किया। इस शो में शिल्पा की एक्शन और अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। (image source : instagram)

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म "महाराज" से ओटीटी पर डेब्यू किया। इस फिल्म में जुनैद ने अपनी दमदार एक्टिंग से साबित कर दिया कि वह लंबे सफर के लिए तैयार हैं। (image source : instagram)