Get App

Year Ender 2024: इन बॉलीवुड सितारों ने अपने बच्चों के लिए चुने खास नाम, सोशल मीडिया पर हुए वायरल

Year Ender 2024: साल 2024 में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई स्टार कपल्स माता-पिता बने। विक्रांत मैसी, विराट-अनुष्का, यामी-आदित्य, वरुण-नताशा, ऋचा-अली, दीपिका-रणवीर, मसाबा-सत्यदीप, दृष्टि-धीरज, सोनाली-आशीष और आथिया-राहुल के घर बच्चों की किलकारियां गूंजी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशियां साझा कीं, और उनके प्रशंसकों ने इस खबर का दिल से स्वागत किया

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 18:30
Story continues below Advertisement
Year Ender 2024: 2024 में बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया में कुछ स्टार कपल्स के घर खुशियों की गूंज सुनाई दी। उन्होंने माता-पिता बनने का सुख अनुभव किया और सोशल मीडिया पर अपनी खुशियाँ साझा कीं।

साल की शुरुआत में अभिनेता विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर के घर बेटे की किलकारी गूंजी। उनका बेटा 7 फरवरी 2024 को हुआ जिसका नाम उन्होंने 'वरदान' रखा।(Image source: instagram)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
15 फरवरी को क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बेटे 'अकाय' का स्वागत किया। उनका एक और बच्चा, बेटी 'वामिका' भी है। अनुष्का ने हाल ही में अपने बच्चों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी।(Image source: instagram)

यामी गौतम और आदित्य धर
10 मई 2024 को बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धर ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया, जिसे 'वेदाविद' नाम दिया गया।(Image source: instagram)

वरुण धवन और नताशा दलाल
3 जून को अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के घर एक बेटी 'लारा' आई। इस साल वरुण के लिए यह एक बेहद खास साल रहा।(Image source: instagram)

ऋचा चड्ढा और अली फजल
'मिर्जापुर' के अभिनेता अली फजल और उनकी पत्नी ऋचा चड्ढा ने 16 जुलाई 2024 को अपनी बेटी 'जुनैरा इदा फजल' का स्वागत किया।(Image source: instagram)

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपनी बेटी 'दुआ' को जन्म दिया। दीपिका ने बेटी का नाम उनके परिवार के नाम के पहले अक्षर से रखा।(Image source: instagram)

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिसरा
बॉलीवुड की मशहूर डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने 11 अक्टूबर 2024 को अपने पति सत्यदीप मिसरा के साथ एक बेटी का स्वागत किया।(Image source: instagram)

दृष्टि धामी और धीरज खेमका
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी और उनके पति धीरज खेमका ने 22 अक्टूबर 2024 को अपनी बेटी 'लीला' को जन्म दिया।(Image source: instagram)

सोनाली सहगल और आशीष सजनानी
'प्यार का पंचनामा' फिल्म से प्रसिद्ध एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने 28 नवंबर 2024 को अपने पति आशीष सजनानी के साथ एक बेटी का स्वागत किया।(Image source: instagram)

Story continues below Advertisement