दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब मिस्टर बीस्ट इन दिनों इंडिया में हैं. ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उनसे मुलाकात की.(image source: google)
दुनिया के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट इन दिनों इंडिया आए हुए हैं. उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उनके इवेंट में पहुंचे. उन स्टार्स में सैफ अली खान, करीना कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इन ब़ॉलीवुड सितारों के कई वीडियो सामने आए हैं.(image source: google)
आपने कभी न कभी मिस्टर बीस्ट का नाम तो जरूर सुना होगा. ये अमेरिका के रहने वाले हैं और दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर और बड़े यूट्यूबर हैं. वो रविवार की रात भारत आए हैं. आम आदमी के बीच उनका क्रेज तो है ही, लेकिन उनके भारत आते ही बॉलीवुड सितारों के बीच भी उनका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. मिस्टर बीस्ट के इवेंट से कई स्टार्स के वीडियो सामने आए हैं.(image source: google)
मिस्टर बीस्ट अपने चॉकलेट ब्रांड Feastable को लॉन्च करने के लिए भारत आए हैं. इसके लिए मुंबई में एक इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारों शामिल हुए. मिस्टर बिस्ट के साथ अमेरिकी रेसलर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लोगन पॉल और KSI भी भारत आए हैं. इन तीनों के साथ शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं.(image source: google)
सोश्ल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, “ब्यूटी और मिस्टर बीस्ट मेरे छोटे बीस्ट के साथ.” शिल्पा ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उनका बेटा इन तीनों अमेरिकी सेलिब्रिटी के बारे में बात करता दिख रहा है.(image source: instagram)
सैफ अली खान और करीना कपूर भी अपने दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ इस इवेंट में पहुंचे हैं. साथ ही मलाइका अरोड़ा भी इवेंट में शामिल हुईं. करीना और मलाइका का एक वीडियो सामने आया, जिसमें ये दोनों एक दूसरे से मुलाकात करती नजर आ रही हैं.(image source: google)
एक्टर रोनित रॉय के बेटे अगस्त्य बॉस रॉय भी मिस्टर बीस्ट के इवेंट में पहुंचे. अगस्त्य का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पैपराजी उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने बीस्ट से मुलाकात की या नहीं. इस पर वो कहते हैं कि हां उन्होंने मुलाकात कर ली है.(image source: instagram)
मिस्टर बीस्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर ऑटो रिक्शा की सवारी करते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब चैनल पर 329 मिलियन यानी 32.9 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.(image source : google)