इन दस क्रिकेट स्टेडियम्स में आयोजित होने जा रहा है भारत में वर्ल्ड कप
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद : इस शानदार स्टेडियम में ODI World Cup का पहला और फाइनल मैच आयोजित होगा। इसके अलावा भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत भी इसी स्टेडियम में फैंस देख पाएंगे। 2021 में इसे रेनोवेट किया गया था और इस स्टेडियम में एकसाथ 1,32,000 लोग मैच देख सकते हैं।
M. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु: इस क्रिकेट स्टेडियम का पूरा नाम कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन है। स्टेडियम का नाम बदलकर 1977 से 1980 के बीच रहे इंडियन बोर्ड के प्रेसिडेंट एम. चिन्नास्वामी के नाम पर रखा गया।
एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई: 1916 में प्रेसिडेंसी मैच की शुरुआत इसी स्टेडियम से हुई थी। इसे चेपोक के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम में पहला मैच 1933-34 के बीच इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया था।
अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली: 1883 में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का उद्घाटन हुआ। इस स्टेडियम की देखभाल दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन करती है। इस मैदान में खिलाड़ियों ने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में एक साथ 23,000 लोग बैठ सकते हैं। देखने में ये स्टेडियम न्यूलैंड और एडलेड ओवल जैसा लगता है। इस स्टेडियम से धौलाधार पहाड़ियों का कमाल का नजारा दिखता है।
ईडन गार्डन, कोलकाता: स्टेडियम की स्थापना 1864 में हुई थी। ये दुनिया के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम्स में से एक है। ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई: मुंबई को भारत की ट्रेडिशनल क्रिकेट कैपिटल कहा जाता है। इस मैदान में बॉम्बे जिमखाना ने 1933-34 भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला होस्ट किया था। वर्ल्ड वॉर 2 के बाद क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया बार्बोर्न स्टेडियम में 17 टेस्ट आयोजित किए गए? बाद में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया और बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन के बीच मतभेद के बाद BCA ने 45,000 की क्षमता वाले वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण किया था।
MCA इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे: ये स्टेडियम महाराष्ट्र क्रिकेट टीम और महाराष्ट्र वुमेन क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड है। ये मैदान महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का हेडक्वार्टर भी है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद: क्रिकेट फैसिलिटी और बड़े ग्राउंड की डिमांड को देखते हुए हैदराबाद के पूर्व में स्थित उप्पाल में ये क्रिकेट ग्राउंड तैयार किया गया। 16 एकड़ में फैला ये स्टेडियम हाइ स्कोरिंग वेन्यू में से एक है।
Story continues below Advertisement
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम: 2017 में इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की लखनऊ में स्थापना हुई। इस स्टेडियम में 50,000 लोग एकसाथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।