सीएम योगी के साथ लिया संगम का आशीर्वाद
प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने संगम में स्नान कर मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और देश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। पूजा के दौरान पीएम मोदी ने हिमाचली टोपी पहन रखी थी और मंत्रोच्चारण करते नजर आए।(image source:x)
प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक स्वरूप
संगम में स्नान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जाप कर रहे थे। उनका यह आध्यात्मिक रूप श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ और कुंभ मेले की पवित्रता को और अधिक बढ़ा दिया।(Image source: x)
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह प्रयागराज पहुंचे, जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा नैनी स्थित डीपीएस मैदान पहुंचे। वहां से नाव के जरिए उन्होंने महाकुंभ मेले के स्थल तक यात्रा की। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतजाम किए थे ताकि आयोजन में किसी भी तरह की बाधा न आए।(image source: x)
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का ऐतिहासिक समागम
इस साल का महाकुंभ विशेष है, क्योंकि 144 वर्षों के बाद ऐसा शुभ संयोग बना है। अब तक 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस पवित्र आयोजन में स्नान कर चुके हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज में अर्धकुंभ के दौरान स्नान कर चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने महाकुंभ में भाग लेकर इसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को दोहराया।(image source: x)
हनुमान मंदिर के दर्शन नहीं कर सके पीएम मोदी
महाकुंभ के दौरान संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्रधानमंत्री मोदी को हनुमान मंदिर और अक्षय वट के दर्शन करने की योजना थी, लेकिन सुरक्षा कारणों और श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए वे बिना दर्शन किए ही लौट गए।(image source: x)
महाकुंभ को खास बनाने के लिए सरकार का प्रयास
मोदी सरकार महाकुंभ को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रयागराज में कई विकास परियोजनाओं पर काम कर रही है। पिछले वर्ष 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने यहां कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास किया था, जिससे प्रयागराज को एक आधुनिक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।(image source: x)
संगम में लाखों श्रद्धालुओं के साथ डुबकी
बुधवार को महाकुंभ मेले में दोपहर तक 55 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। प्रधानमंत्री मोदी भी उन्हीं श्रद्धालुओं में शामिल हुए, जिन्होंने आस्था की डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया।(image source: x)
सूर्य देव को अर्घ्य और विशेष अनुष्ठान
महाकुंभ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और त्रिवेणी संगम में गंगा, यमुना और सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा की। स्नान के बाद वे काले कुर्ते, भगवा स्टोल और हिमाचली टोपी में नजर आए।(image source: x)
गुप्त नवरात्रि और भीष्म अष्टमी का विशेष संयोग
पुजारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने गुप्त नवरात्रि और भीष्म अष्टमी के विशेष संयोग पर त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस अवसर पर देवी दुर्गा की प्रार्थना के साथ-साथ पूर्वजों को प्रसाद अर्पित करने की परंपरा भी निभाई जाती है। प्रधानमंत्री का यह आध्यात्मिक पक्ष देशभर के श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा बना।(image source: x)