Get App

Mysterious places: दुनिया के 7 सबसे रहस्यमयी जगहें, जहां जाने से डरते हैं लोग...

दुनियाभर में घूमने का शौक रखने वाले लोग चाहते हैं कि वह धरती के हर जगह पर घुमें। वह झीलों, पहाड़ो के साथ-साथ रहस्यमयी जगहों तक जाना चाहते हैं। आपको बता दें कि दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जहां आम लोगों का पहुंच पाना बहेद कठिन है। इनमें से कुछ जगहें अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाने जाते हैं, तो कुछ अपनी रहस्यमयी कहानियों के लिए। लेकिन इनमें से कुछ जगहों पर जाना आम लोगों के लिए मना होता है। कुछ रहस्यमयी जगहों के बारे में जानते हैं जिसके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है

MoneyControl News
अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 18:51
Mysterious places: दुनिया के 7 सबसे रहस्यमयी जगहें, जहां जाने से डरते हैं लोग...

यह छोटा सा द्वीप ब्राजील के तट से लगभग 33 मील दूर स्थित है। इस द्वीप पर दुनिया का सबसे जहरीला सांप, गोल्डन लैंसहेड पाया जाता है। इस द्वीप पर सांपों की संख्या इतनी ज्यादा है कि इसे स्नेक आइलैंड के नाम से जाना जाता है। (image source: google)

‘द बरमूडा ट्रायंगल’आपने कहीं ना कहीं इस जगह के बारे में जरूर सुना होगा। जहां कई सारे समुद्री जहाज और एरोप्लेन गायब हुए हैं। यह बर्मूडा, प्यूर्टो रिको, मायामी के बीच का इलाका है जहां से लगभग 20 प्लेन और 50 शिप गायब हो गए या क्रैश हो गए, इसका पता आज तक नहीं चला। (image source: google)

पुर्तगाल के अजोरेस द्वीप समूह में स्थित मेजा सेटे सिडैड्स एक बेहद रहस्यमयी जगह है। कहा जाता है कि 16वीं शताब्दी में प्रोटेस्टेंट धर्म के अनुयायी इस जगह पर छिपे हुए थे। आज भी इस जगह पर उन शहरों के अवशेष खोजे जा सकते हैं। इस जगह पर जाने के लिए स्पेशल परमिशन लेनी पड़ती है।(image source: google)

महाराष्ट्र की अजंता एलोरा गुफाएं भी बेहद रहस्यमयी मानी जाती हैं. माना जाता है कि इनका इतिहास लगभग 4 हजार साल पुराना है. अजंता में 30 के करीब गुफाएं हैं और एलोरा में 12 गुफाएं हैं. कहा जाता है कि इस चट्टान के नीचे एक शहर भी बसा हुआ है. ये गुफाएं पहाड़ को काटकर बनाई गई हैं, जिस वक्त कोई मशीनरी भी नहीं थी.(image source: google)

राजस्थान का भानगढ़ किला काफी मशहुर है. ये किला जयपुर से 32 मील दूर है. लेकिन इस किले से कई भूतों और प्रेतों की कहानी जुड़ी हुई हैं. लोगों का मानना है कि आज भी यहां भूत और पिशाचों का वास है.(image source: google)

नाजा लाइन्स पेरू में मौजूद यह लाइन्स किसी ड्रोन या प्लेन की मदद से देखी जा सकती हैं। रेगिस्तान की जमीन में छोटे-छोटे पत्थरों को हटाकर अलग-अलग रंग की रेत को देखा गया और फिर पैटर्न बनाए गए। इनमें जानवरों और पौधों के डिजाइन देखने को मिलते हैं और सभी लाइन्स की लेंथ को जोड़ दिया जाए, तो ये 1300 किलोमीटर तक की हैं। इसके पीछे की मिस्ट्री यह है कि किसी को नहीं पता कि ये लान्स आखिर बनाई क्यों गई थीं। (image source: google)

रूपकुंड झील उत्तराखंड की सबसे फेमस झील है. जमीन से इस झील की ऊंचाई 5029 मीटर है. इस झील के आसपास कई सारे मानव कंकाल देखने को मिल जाएंगे.(image source: google)

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2024 6:51 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें