भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट काफी दिलचस्प है, जिसमें प्रमुख यूट्यूबर्स ने अपनी मेहनत और टैलेंट से जबरदस्त पहचान बनाई है। इन यूट्यूबर्स की कमाई के आंकड़े देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
टेक्निकल गुरुजी (गौरव चौधरी)
गौरव चौधरी, जो "टेक्निकल गुरुजी" के नाम से जाने जाते हैं, यूट्यूब पर 23.7 मिलियन सब्सक्राइबर के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय यूट्यूबर्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 356 करोड़ रुपये है, जो उन्हें भारत का सबसे कमाई करने वाला यूट्यूबर बनाती है। (image source: instagram)
भुवन बाम
'बीबी की वाइन' के नाम से फेमस भुवन बाम के यूट्यूब पर 26.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी नेटवर्थ 122 करोड़ रुपये मानी जाती है। भुवन बाम सिर्फ यूट्यूब वीडियो ही नहीं, बल्कि म्यूजिक वीडियो भी बनाते हैं और उनके "ताजा खबर" जैसे शो भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए हैं।(image source: instagram)
अमित भड़ाना
अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर 24.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और उनकी नेटवर्थ 80 करोड़ रुपये है। वे अपने कॉमेडी वीडियो और फनी कंटेंट के लिए जाने जाते हैं।(image source: instagram)
कैरीमिनाटी (अजय नागर)
कैरीमिनाटी, यूट्यूब के सबसे पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं, जिनके पास 44.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। हालांकि उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये बताई जाती है। वे मिम्स और रियालिटी वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं।(image source: instagram)
निशा माधुलिका
कुकिंग के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली निशा माधुलिका के यूट्यूब पर 14.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उनकी नेटवर्थ 43 करोड़ रुपये है और वे भारतीय कुकिंग चैनल की सबसे पॉपुलर यूट्यूबर हैं।(image source: instagram)
संदीप माहेश्वरी
मोटिवेशनल स्पीकर और फोटोग्राफर संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 28.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है और वे व्यक्तिगत विकास और मोटिवेशनल वीडियोस के लिए मशहूर हैं।(image source: instagram)
खान सर
'खान सर'के नाम से पॉपुलर फैजल खान के यूट्यूब चैनल पर भी 41 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है। वे शिक्षा और गवर्नमेंट एग्जाम्स से जुड़े कंटेंट के लिए बहुत पॉपुलर हैं।(image source: instagram)
आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी, जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं, उनकी नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है। वे अपने कॉमेडी वीडियो के लिए काफी मशहूर हैं।(image source: instagram)ध्रुव राठी
हर्ष बेनिवाल
हर्ष बेनिवाल के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये है और वे कॉमेडी और फनी वीडियो बनाने के लिए लोकप्रिय हैं।(image source: instagram)
Story continues below Advertisement
ध्रुव राठी
ध्रुव राठी, जो अपनी राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं, की नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है। वे यूट्यूब पर बहुत पॉपुलर हैं और अपने दर्शकों के साथ संवाद स्थापित करते हैं।(image source: instagram)