Get App

Valentine Day 2024: फरवरी में प्यार के 7 दिन, वेलेंटाइन डे से पहले सेलिब्रेशन की कर लें तैयारी

Valentine Day 2024: फरवरी के आते ही वेलेंटाइन डे की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। फरवरी को प्यार का महीना भी कहते हैं। वेलेंटाइन डे से पहले आता है एक हफ्ता प्यार के इजहार का, जब सभी अपने करीबी और चाहने वालों को अपने-अपने तरीके से स्पेशल फील करवाते हैं। अगर आप भी फरवरी को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो एक नजर डालिए इन लव डेज पर-

MoneyControl News
अपडेटेड Feb 05, 2024 पर 13:29
Valentine Day 2024: फरवरी में प्यार के 7 दिन, वेलेंटाइन डे से पहले सेलिब्रेशन की कर लें तैयारी

Rose Day 7 फरवरी को है। इस दिन से ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाएगी। लोग तरह-तरह के गुलाबं के जरिए प्यार जताएंगे। जहां एक सफेद गुलाब शांति औरसद्भाव को दर्शाता है, वहीं एक पीला गुलाब दोस्ती और एक लाल गुलाब प्यार को दर्शाता है।

8 फरवरी अपने पार्टनर या क्रश को प्रपोज डे पर विश करना ना भूलें। प्यार का इजहार करने का ये बेहद खास मौैका है। इस दिन कपल रोमांटिक डिनर डेट पर जाना पसंद करते हैं।

चॉकलेट डे 9 फरवरी को है इसी के साथ यह वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है। ये दिन अपनी या अपनी पार्टनर की फेवरेट चॉकलेट शेयर करने का दिन है।

10 फरवरी को टेडी डे है। बचपन का सबसे प्यारा साथी टेडी बियर प्यार और कंपेनियनशिप का प्रतीक माना जाता है। कपल अपने प्यार और दोस्ती की निशानी के तौर पर एक-दूसरे को टेडी बियर दे सकते हैं।

11 फरवरी को प्रोमिस डे है। एक-दूसरे का हमेशा साथ देने, अच्छे-बुरे वक्त का सफर तय करने में कभी इकदूजे का हाथ ना छोड़ने का आप प्रोमिस कर सकते हैं।

एक हग सारी परेशानियों और उलझनों को खत्म कर देता है। 12 फरवरी को अपने पसंदीदा इंसान या पार्टनर को गले लगाकर सारे पुराने गिले शिकवे दूर करें।

13 फरवरी को Kiss Day है। किस सिर्फ एक प्यार जाहिर करने का तरीका नहीं है ये कंफर्ट और अफेक्शन का भी एक तरीका है। एक Kiss के कई मायने हैं। आपके लिए इसका क्या मतलब है ये बेहद जरूरी है।

सबसे आखिर में वेलेंटाइन डे आता है। 14 फरवरी को सब अपनी डेट के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। वेलेंटाइन डे इस बार बुधवार को है। अपने बिजी शेड्यूल से कुछ पल फुरस्त के जरूर निकालें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें