Polar Bear की तस्वीर खींचने वाले को मिला फोटोग्राफर ऑफ द ईयर People’s Choice Award, जानिए किसके कैमरे का है ये कमाल

Wildlife Photographer of the Year: फोटोग्राफी काफी क्रिएटिव फील्ड है। ऐेसे में बात जब वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी की बात आती है तो इसमें पेशेंस और ढेर सारा जोखिम रहता है। एक फोटोग्राफर को जंगल में रहकर इंसानी बस्तियों से दूर दिन रात मेहनत करनी होती है। इसमें जान और माल दोनों को खतरा रहता है। फोटोग्राफर्स की इसी मेहनत को सलाम करते हुए Wildlife Photographer of the Year Peoples Choice Award दिया जाता है। इस साल भी कुछ खास तस्वीरों को चुनकर ये अवॉर्ड दिया गया है।

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 15:08
Story continues below Advertisement
ब्रिटिश फोटोग्राफर नीमा सरीखानी की आइसबर्ग के ऊपर लेटे पोलर बियर की तस्वीर को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड मिला है। घने कोहरे के बीच लगातार तीन दिनों तक भटकने के बाद सरीखानी ने नॉर्वे में ये तस्वीर खींची है। ये तस्वीर क्लाइमेट चेंज की भयावह तस्वीर प्रस्तुत करती है।

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Tzahi Finkelstein के हैपी टर्टल की ये तस्वीर बेहद ही प्यारी है। इजराइल की जेजरील घाटी में बाल्कन तालाब के भीतर कछुए और ड्रैगनफ्लाई शांति से एक ही जगह पर बिना एक-दूसरे को नुकसान पहुंचाए रहते हैं। इस तस्वीर में दोनों का ये बोंड दिखाई भी दे रहा है।

फेमस वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर Audun Rikardsen की मून जैलीफिश की ये तस्वीर एक तरह की हैलूसिनेशन क्रिएट करती है। Aurora की रोशनी के बीच उत्तरी नॉर्वे में ठंडे पानी के भीतर ये जैली फिश चमक रही हैं।

Daniel Dencescu ने रोम की अलग-अलग जगहों पर कई दिनों तक भटकने के बाद ये स्टारलिंग की तस्वीर क्लिक की है। पक्षियों का ये झुंड उड़ते हुए एक बड़े पंछी की शेप बना रहा है। इस तस्वीर को भी  Wildlife Photographer of the Year Peoples Choice Award दिया गया है।

Mark Boyd ने केन्या के मासाई मारा में दो शरेनियों को पांच बच्चों की देखभाल करते हुए देखा। बस उनके कैमरे ने ये कमाल की तस्वीर को कैद कर ली। तस्वीर में दो शेरनियां मिलकर एक बच्चे को चाट रही हैं।