Get App

इन 10 PSU ने दिल खोलकर बांटा डिविडेंड, क्या आपके पास है कोई शेयर

PSU Stocks with Highest Dividend Yield: डिविडेंड यील्ड एक कंपनी की ओर से सालभर में बांटे गए डिविडेंड में उसके शेयर की मौजूदा कीमत से भाग देकर निकाली जाती है। Coal India ने पिछले 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को 26.9 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है

Edited By: Ritika Singh
अपडेटेड Aug 21, 2025 पर 20:33
इन 10 PSU ने दिल खोलकर बांटा डिविडेंड, क्या आपके पास है कोई शेयर

डिविडेंड यील्ड एक कंपनी की ओर से सालभर में बांटे गए डिविडेंड में उसके शेयर की मौजूदा कीमत से भाग देकर निकाली जाती है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने सबसे ज्यादा डिविडेंड यील्ड वाले 10 PSU स्टॉक्स की एक लिस्ट तैयार की है।

Coal India | सरकार के मालिकाना हक वाली इस कंपनी ने पिछले 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को 26.9 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। यह 7% की डिविडेंड यील्ड दर्शाता है। शेयर 21 अगस्त को BSE पर लगभग 2% टूटकर 378.20 रुपये पर बंद हुआ। शेयर एक साल में 29% गिरा है।

NMDC | कंपनी ने पिछले एक साल में 4.8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 7% है। शेयर 0.65% गिरावट के साथ 71.35 रुपये पर बंद हुआ है।

ONGC | ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पिछले 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को ₹13.5 प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में दिए हैं। इसकी वर्तमान डिविडेंड यील्ड 6% है। शेयर मामूली गिरावट के साथ 238.25 रुपये पर बंद हुआ है। एक साल में यह 27% नीचे आया है।

PFC | पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन का डिविडेंड यील्ड 5% है। इसके शेयरहोल्डर्स को पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर ₹19.5 का डिविडेंड मिला है। शेयर लगभग 0.80% गिरावट के साथ 400.25 रुपये पर बंद हुआ है। कीमत एक साल में 22% टूटी है।

REC | शेयरहोल्डर्स को इससे एक साल में 19.1 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिला है। डिविडेंड यील्ड 5% है। शेयर मामूली गिरावट के साथ 380.45 रुपये पर बंद हुआ है। एक साल में शेयर 36% लुढ़का है।

Nalco | नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड की वर्तमान में डिविडेंड यील्ड 5% है। कंपनी ने एक साल में शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर ₹10 का डिविडेंड दिया है। शेयर BSE पर 0.34% टूटकर 191.50 रुपये पर बंद हुआ है। एक साल में यह 12% मजबूत हुआ है।

RITES Ltd | इसने पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर 10 रुपये डिविडेंड के तौर पर दिए हैं। डिविडेंड यील्ड 4% है। शेयर लगभग 1% बढ़त के साथ 259.90 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में इसमें 21% की गिरावट आई है।

Balmer Lawrie & Co. | इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स को पिछले 12 महीनों में 8.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिला है। शेयर की ​डिविडेंड यील्ड 4% है। पिछले एक साल में शेयर 18% नीचे आया है। 21 अगस्त को यह BSE पर लगभग 4% गिरकर 227.10 रुपये पर बंद हुआ है।

Gail (India) | कंपनी ने पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर 7.5 रुपये का डिविडेंड दिया है। डिविडेंड यील्ड 4% है। शेयर 21 अगस्त को 177.80 रुपये पर बंद हुआ है। पिछले एक साल में इस शेयर में 25% की गिरावट आई है।

Canara Bank | इस बैंक ने 12 महीनों में शेयरहोल्डर्स को 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है। डिविडेंड यील्ड 4% है। शेयर 21 अगस्त को BSE पर 1% गिरावट के साथ 111.05 रुपये पर बंद हुआ है। 6 महीनों में यह 27% चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें