एसेट मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ के शेयरहोल्डर्स के लिए 14 अक्टूबर शानदार रहा। BSE पर दिन में शेयर 13 प्रतिशत तक उछलकर 3323.85 रुपये तक गया और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 7.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 3155 रुपये पर सेटल हुआ।
कंपनी ने एक दिन पहले जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 100 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 76.3 करोड़ रुपये था।
कुल आमदनी एक साल पहले से 23 प्रतिशत बढ़कर 307.2 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में यह 249.6 करोड़ रुपये थी। कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 91,568 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।
अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान आनंद राठी वेल्थ का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 193.8 करोड़ रुपये रहा। कुल आमदनी 19 प्रतिशत बढ़कर 591.4 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। पेमेंट 30 दिनों के अंदर किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 7 रुपये का अंतरिम और इतने ही रुपये का फाइनल डिविडेंड बांटा था। कंपनी ने इसी साल बोनस शेयर दिए हैं। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला।
आनंद राठी वेल्थ का मार्केट कैप 26200 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 42.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।
शेयर 2 साल में 236 प्रतिशत चढ़ा है। 6 महीनों में इसने 75 प्रतिशत और 3 महीनों में 24 प्रतिशत की तेजी देखी है। आनंद राठी वेल्थ दिसंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। कंपनी का 659.38 करोड़ रुपये का IPO लगभग 10 गुना भरा था।