वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट फर्म 360 One WAM Ltd में बीसी एशिया इनवेस्टमेंट्स एक्स लिमिटेड लगभग 1.5 करोड़ शेयर ब्लॉक डील के जरिए बेच सकती है। शेयरों की यह संख्या कंपनी की 3.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।
CNBCTV-18 को सूत्रों से पता चला है कि हिस्सेदारी बिक्री 1740 करोड़ रुपये की रह सकती है। डील के लिए फ्लोर प्राइस 1160 रुपये प्रति शेयर है।
टर्म शीट के अनुसार, इस डील के लिए IIFL कैपिटल सर्विसेज और जेपी मॉर्गन, बुक रनर्स के तौर पर काम कर रहे हैं। 360 One WAM को पहले IIFL वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। IIFL वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट, IIFL ग्रुप से डीमर्ज होकर एक अलग एंटिटी बनी।
अब यह 360 ONE WAM के नाम से अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ वाले लोगों को कवर करती है। मई 2019 में IIFL ने IIFL फाइनेंस से IIFL वेल्थ मैनेजमेंट और IIFL सिक्योरिटीज को अलग करके 3 अलग-अलग एंटिटीज बनाई थीं। डीमर्जर के बाद IIFL Wealth and Asset Management सितंबर 2019 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई।
बीसी एशिया इनवेस्टमेंट्स एक्स लिमिटेड एक स्पेशल पर्पस व्हीकल है। 2022 में इसने जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड प्राइवेट लिमिटेड से 360 One WAM में 24.98% तक हिस्सेदारी हासिल कर ली।
360 One WAM का शेयर 21 जुलाई को BSE पर 1221.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 49300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 137 प्रतिशत और 3 महीनों में 28 प्रतिशत चढ़ा है।
कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 93.73 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1317.25 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 766.05 रुपये है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 360 One WAM शेयर को कवर करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से 9 ने इसके लिए 'बाय' रेटिंग और 3 ने 'होल्ड' रेटिंग दी है। कंपनी सितंबर 2024 में 2250 करोड़ रुपये का QIP लाई थी।