Get App

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों को जबरदस्त झटका, m-cap ₹2.99 लाख करोड़ घटा; किसे सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे पहले नंबर पर बनी हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का m-cap 40,462.09 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये रहा। HDFC Bank का m-cap 33,032.97 करोड़ रुपये कम हो गया

Edited By: Ritika Singh
अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 11:38
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों को जबरदस्त झटका, m-cap ₹2.99 लाख करोड़ घटा; किसे सबसे ज्यादा नुकसान

TCS का m-cap 97,597.91 करोड़ रुपये घटकर 10,49,281.56 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का m-cap 40,462.09 करोड़ रुपये घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 38,095.78 करोड़ रुपये कम होकर 6,01,805.25 करोड़ रुपये रहा।

HDFC Bank का m-cap 33,032.97 करोड़ रुपये कम होकर 14,51,783.29 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 29,646.78 करोड़ रुपये घटकर 9,72,007.68 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का m-cap 26,030.11 करोड़ रुपये घटकर 10,92,922.53 करोड़ रुपये पर आ गया।

LIC का m-cap 13,693.62 करोड़ रुपये घटकर 5,51,919.30 करोड़ रुपये, HUL का 11,278.04 करोड़ रुपये घटकर 5,89,947.12 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 4,977.99 करोड़ रुपये घटकर 6,12,914.73 करोड़ रुपये, SBI का m-cap 4,846.07 करोड़ रुपये घटकर 7,91,063.93 करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे पहले नंबर पर बनी हुई है। उसके बाद HDFC Bank, भारती एयरटेल, TCS, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और LIC हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें