Tracxn Technologies । मौजूदा भाव: ₹62.18 (+7.13%)
ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरहोल्डर्स ने ₹70 के भाव पर 11,42,857 शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी तो आज इंट्रा-डे में भाव 10.03% उछलकर ₹63.86 पर पहुंच गया। टेंडर ऑफर के जरिए अधिकतम ₹7.99 करोड़ यानी 1.07% हिस्सेदारी का बायबैक होगा और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई फिक्स की गई है।
JTL Industries । मौजूदा भाव: ₹84.54 (+4.55%)
जेटीएल इंडस्ट्रीज की 12 महीने के भीतर नई इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंस पाइप मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने की योजना पर इसके शेयर इंट्रा-डे में आज 6.36% उछलकर ₹86.00 पर पहुंच गए। इसकी सालाना क्षमता 30 लाख टन की होगी।
Crizac । मौजूदा भाव: ₹338.15 (+9.99%)
लिस्टिंग के ही दिन एबेकस एसेट मैनेजर ने क्रिजाक के 36,72,914 शेयर खरीदे तो आज यानी लिस्टिंग के दूसरे दिन भाव इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹338.15 पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। सुनील सिंघानिया के एबेकस एसेट मैनेजर (Abakkus Asset Manager) ने बल्क डील में प्रति शेयर ₹298.33 के भाव पर खरीदारी की है।
Thomas Cook । मौजूदा भाव: ₹169.00 (+1.50%)
थॉमस कुक की यूनिट स्टर्लिंग ने देहरादून में नया बुटिक होटल स्टर्लिंग जीके एग्जोटिका लॉन्च किया तो थॉमस कुक के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.10% उछलकर ₹170.00 पर पहुंच गए।
Shilpa Medicare । मौजूदा भाव: ₹855.00 (+0.91%)
शिल्पा मेडिकेयर ने ऐलान किया है कि इसकी बेंगलुरु फैसिलिटी को सऊदी अरब की दवा नियामक SFDA से जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके चलते शिल्पा मेडिकेयर के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.97% उछलकर ₹864.00 पर पहुंच गए। एसएफडीए (सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी) ने इसे जीरो ऑब्जर्वेशन के साथ सर्टिफिकेट जारी किया है।
ICICI Prudential Life Insurance । मौजूदा भाव: ₹674.00 (-0.99%)
जून तिमाही में एनुअल प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) सालाना आधार पर 5% गिरकर ₹1,864 करोड़ पर आया तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.61% टूटकर ₹663.00 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का न्यू बिजनेस प्रीमियम 6.5% बढ़कर ₹4,012 करोड़ पर पहुंच गया।
Shriram Finance । मौजूदा भाव: ₹671.80 (-1.30%)
एनएसई पर ₹21.60 करोड़ की ब्लॉक डील ने श्रीराम फाइनेंस के शेयरों को तोड़ दिया और आज इंट्रा-डे में यह 1.43% टूटकर ₹670.90 पर आ गए। ब्लॉक डील के तहत प्रति शेयर ₹672.80 के भाव पर 3,21,006 शेयरों का लेन-देन हुआ।
Eimco Elecon । मौजूदा भाव: ₹2480.00 (-9.91%)
जून 2025 तिमाही में सालाना आधार पर ऐमको एलेकॉन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹15.1 करोड़ से 18.54% गिरकर ₹12.3 करोड़ पर आया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 11.66% टूटकर ₹2431.80 पर आ गए। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी 21.60% से फिसलकर 18.22% पर आ गया।
Akzo Nobel India । मौजूदा भाव: ₹3623.65 (-0.22%)
एशियन पेंट्स ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी एग्जो नोबेल इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.76% टूटकर ₹3567.65 पर आ गए। एशियन पेंट्स ने प्रति शेयर ₹3,651 रे भाव पर ₹734 करोड़ में पूरी 4.42% हिस्सेदारी (20,10,626 शेयर) बेचे हैं।
Peninsula Land । मौजूदा भाव: ₹43.39 (+19.99%)
पेनिनसुला लैंड ने अलीबाग और करजत में जमीन खरीदा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹43.39 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।