Gainers & Losers: निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 314.02 प्वाइंट्स यानी 0.39% की बढ़त के साथ 81,101.32 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 95.45 प्वाइंट्स यानी 0.39% उछलकर 24,868.60 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Infosys । मौजूदा भाव: ₹1504.75 (+5.03%)
इंफोसिस के इस ऐलान कि बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार होगा, शेयर आज इंट्रा-डे में 5.19% उछलकर ₹1507.00 पर पहुंच गए। आज निफ्टी 50 का यह टॉप गेनर है।
MBL Infrastructure । मौजूदा भाव: ₹43.23 (+3.37%)
₹11.06 करोड़ के ऑर्डर पर एमबीएल इंफ्रा के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.21% उछलकर ₹44.00 पर पहुंच गए। यह ऑर्डर राजस्थान में एनएच-62 के बीकानेर-सूरतगढ़ सेक्शन पर कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा है। इसमें कंपनी जंक्शन बनाएगी, सर्विस रोड को और बेहतर करेगी और दो पुलिया भी बनाएगी।
Bartronics India । मौजूदा भाव: ₹16.93 (+12.34%)
बाट्रोनिक्स इंडिया ने कार्बन क्रेडिट से जुड़े मौकों को खोजने के लिए रिन्यू क्रेड के साथ नॉन-बाइंडिंग एमओयू किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 16.46% उछलकर ₹17.55 पर पहुंच गए।
LTIMindtree । मौजूदा भाव: ₹5193.00 (+1.93%)
एलटीआईमाइंडट्री ने ओकेक्यू8 के साथ रणनीतिक साझेदारी के नवीनीकरण का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.26% उछलकर ₹5209.65 पर पहुंच गए।
Knowledge Marine । मौजूदा भाव: ₹1778.25 (+2.65%)
दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी से गोहो रो-रो टर्मिनल पर ड्रेजिंग के लिए ₹47.59 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर नॉलेज मरीन के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.02% उछलकर ₹1802.00 पर पहुंच गए। इस पर 12 महीने में काम पूरा करना है।
Vadilal Industries । मौजूदा भाव: ₹5575.00 (+8.50%)
वडीलाल इंडस्ट्रीज ने 29 सितंबर से हिमांशु कंवर को पांच साल के लिए सीईओ के तौर पर नियुक्त किया तो शेयरों ने जश्न मनाकर वेलकम किया और इंट्रा-डे में यह 8.51% उछलकर ₹5575.50 पर पहुंच गया।
Bikaji Foods International । मौजूदा भाव: ₹773.00 (-1.62%)
ईडी से समन मिलने पर बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.56% टूटकर ₹757.75 पर आ गए। ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत समन भेजकर कंपनी के एमडी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है।
MosChip Tech । मौजूदा भाव: ₹236.25 (-9.97%)
लगातार सात कारोबारी दिनों में करीब 59% की तेजी के बाद मास्चिप टेक के शेयर मुनाफावसूली के चलते आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹236.20 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Hindustan Organic Chemicals । मौजूदा भाव: ₹35.77 (-3.45%)
हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स ने मेंटेनेंस के लिए केरल के कोचि में स्थित फिनॉल प्लांट को 10-19 सितंबर तक बंद करने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.45% टूटकर ₹35.77 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
Story continues below Advertisement
Umiya Tubes । मौजूदा भाव: ₹29.35 (-1.97%)
उमिया ट्यूब्स के एक प्रमोटर भारतकुमार पी पटेल ने कंपनी में अपनी पूरी 4.52% हिस्सेदारी यानी 4,52,543 शेयर बेच दिए तो इसके भाव भी आज इंट्रा-डे में 2% टूटकर ₹29.35 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।